top of page

रेलनगरी बंडामुंडा में विश्वकर्मा पूजा की तैयारी जोर-शोर पर

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Sep 13
  • 1 min read
ree

बंडामुंडा: रेलनगरी बंडामुंडा में इन दिनों विश्वकर्मा पूजा की तैयारी पूरे जोश और उत्साह के साथ चल रही है। बंडामुंडा और राउरकेला के तमाम रेलवे विभागों में कर्मचारी अपने-अपने स्तर पर पंडाल निर्माण, सजावट और अन्य तैयारी में व्यस्त दिखाई दे रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी बंडामुंडा के इंजीनियरिंग, ऑपरेटिंग, सिग्नल एंड टेलीकॉम, रनिंग विभाग, इलेक्ट्रिक शेड, डीजल शेड, बिजली विभाग तथा कैरेज एंड वैगन समेत अन्य विभागीय कार्यालयों में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से आयोजित की जाएगी।


ree

पूजा को लेकर सभी विभागों में आकर्षक पंडालों का निर्माण शुरू हो चुका है। जगह-जगह रंग-बिरंगी लाइट और फूलों से सजावट की जा रही है। रेलवे कर्मचारी न केवल पूजा स्थल की साज-सज्जा में जुटे हैं, बल्कि श्रद्धालुओं और अतिथियों के स्वागत के लिए भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि विश्वकर्मा पूजा उनके कार्यक्षेत्र में सुरक्षा, समृद्धि और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है, इसलिए इसे पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। ज्ञात हो कि आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा मनाई जाएगी। अब जबकि पूजा के लिए केवल पांच दिन शेष बचे हैं, पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है।

Comments


bottom of page