top of page

दक्षिण पूर्व रेलवे की सेंट्रल स्टाफ बेनीफिट फंड कमेटी की बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

  • Dev Kumar
  • 5 hours ago
  • 2 min read
ree

जोनल डेस्क

कोलकाता, प. बंगाल: कोलकाता स्थित गार्डनरीच मुख्यालय में मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की सेंट्रल स्टाफ बेनीफिट फंड कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी महुआ वर्मा ने की। इस बैठक में रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों के हित में कई दूरगामी और राहत देने वाले निर्णय लिए गए।


तकनीकी शिक्षा के लिए रिकॉर्ड बजट


बैठक में रेलकर्मियों के बच्चों की उच्च तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कुल 4 करोड़ 9 लाख 66 हजार रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई। यह सहायता इंजीनियरिंग, मेडिकल, एमबीए सहित अन्य चार वर्षीय तकनीकी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को दी जाएगी। जनवरी से आवेदन कर चुके विद्यार्थियों को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति राशि का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।


कमेटी सदस्य एवं दक्षिण पूर्व रेलवे ओबीसी कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक दी जाने वाली 18 हजार रुपये की छात्रवृत्ति में उल्लेखनीय वृद्धि का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा लाभ चक्रधरपुर, रांची, आद्रा, खड़गपुर रेल मंडलों के साथ-साथ खड़गपुर और सीनी वर्कशॉप तथा गार्डनरीच मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को मिलेगा।


गंभीर रूप से बीमार कर्मचारियों को मासिक सहायता

बैठक में लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे उन रेलकर्मियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया, जो मेडिकल रूप से अनफिट घोषित हो चुके हैं और जिनकी सभी अवकाश समाप्त हो गई हैं। ऐसे कर्मचारियों को आवेदन करने पर प्रति माह 27 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है।


महिला सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला रेल कर्मचारियों के लिए विशेष सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इसके तहत प्रत्येक रेल मंडल को 80 हजार रुपये जबकि गार्डनरीच मुख्यालय को 3 लाख 75 हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है।


रिक्रिएशन क्लब और हॉलीडे होम को नई सौगात

कमेटी ने कर्मचारियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चक्रधरपुर, आद्रा और खड़गपुर मंडल के रिक्रिएशन क्लबों के लिए 1.5 लाख रुपये तथा रांची रिक्रिएशन क्लब के लिए 1 लाख रुपये मंजूर किए। साथ ही दिल्ली और मुंबई में संचालित दक्षिण पूर्व रेलवे के हॉलीडे होम में एक-एक अतिरिक्त कमरे के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई। बैठक में समिति संयोजक मनोज कुमार सिंह के अलावा पीके जेना, डॉ. रश्मि पाल चौधरी, गणेश चंद्र मैती, केसी गुप्ता, सुशांत चौधरी, वीवी राव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Comments


bottom of page