top of page

ट्रेन कब से समय पर चलेगी, सीकेपी रेल मंडल के अधिकारी के पास नहीं है जवाब

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • 3 days ago
  • 2 min read

ऑटो सिग्नल सेक्शन को लेकर कहा लोग बेवजह हो रहे भ्रमित, नहीं होगा रेल दुर्घटना


ree

चक्रधरपुर, झारखण्ड: धरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम ने प्रेस वार्ता कर कहा है कि मंडल के चांडिल सेक्शन में ऑटो सिग्नल सिस्टम के कारण ट्रेनें कम दुरी के फासले पर चलती हुई दिखाई देती है. लोगों को ऐसा भ्रम हो रहा है कि ट्रेनें दुर्घटना का शिकार हो जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. ट्रेन सुरक्षित रूप से कम दूसरी के फासले में ऑटो सिग्नल में चल रही है. इसलिए यात्रियों को भयभीत और भ्रम में आने की जरुरत नहीं है.


कभी कभी कुछ मालगाड़ी में बंकिंग रेल इंजन और पुश पुल रेल इंजन भी लगाया था है. मालगाड़ी के पिछले हिस्से में भी इंजन होने के कारण उसके पीछे चल रही ट्रेन को लगता है की आगे से ट्रेन आ रही है. यह भी एक भ्रम की स्थिति है. सीनियर डीसीएम ने कहा कि रेलवे के द्वारा नियमों के तहत ऑटो सिग्नल सेक्शन में सुरक्षित ट्रेन चलाया जा रहा है. इसलिए यात्रियों को डरने की जरूरत नहीं है. पत्रकारों ने जब चक्रधरपुर रेल मंडल में लेट चल रही ट्रेनों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मंडल में कुछ सिस्टम अपग्रेडिंग, सुधार और विकास कार्य चल रहे हैं. इन कार्यों के पूरा होने पर ट्रेनें समय पर चलने लगेगी. लेकिन ट्रेन कब से समय पर चलेगी इसका जवाब उनके पास नहीं था.


ree

ट्रेनों के लेट चलने से आम जनता त्रस्त है. सबसे खराब हाल इस्पात एक्सप्रेस का है. मंडल में दिन में चलने वाली चेयर कार वाली यह ट्रेन रात में चल रही है वह भी 17 घंटे से ज्यादा लेट. मेमू डेमू पैसेंजर की तो हालत और भी कहाराब है. मसलन 10 दिसंबर को ट्रेन संख्या 12871 इस्पात एक्सप्रेस जो की दिन में चलने वाली चिर कार वाली ट्रेन 17 घंटे से ज्यादा लेट होकर रात में चली है. 11 दिसंबर को 12872 इस्पात एक्सप्रेस 16 घंटे से ज्यादा लेट चली है. 11 दिसंबर को 22861 काँटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस 10 घंटे लेट चली है. इन हालातों में लोग ट्रेन में कैसे मुश्किलों का सफ़र कर रहे होंगे इसको आम इन्सान महसूस कर सकता है.  


Comments


bottom of page