top of page

दुमका व नाला  का काउंटिंग विशेष आब्जर्वर के निगरानी में भाजपा ने कराने की मांग

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 22, 2024
  • 1 min read

रांची ( Ranchi ) : भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल भाजपा नेता  सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व  चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया कि दुमका और नाला विधानसभा में जो मतगणना होगी वह विशेष पर्यवेक्षक की नियुक्ति में किया जाए.



 सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि दुमका विधानसभा से झामुमो  के प्रत्याशी श्री बसंत सोरेन  हैं जो वर्तमान में मुख्यमंत्री  हेमंत सोरेन के भाई हैं इस कारण प्रशासन के एक-एक लोग उनके इशारे  पर कार्य कर रहे हैं इस कारण  इसकी संभावना बहुत ज्यादा है कि मतगणना के समय आरओ को दबाव देकर  कुछ ना कुछ गड़बड़ी कराया जा  सकता  है. इसके अलावा नाला विधानसभा से झामुमो  के उम्मीदवार रविंद्र नाथ महतो हैं जो वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष  हैं, उनके क्षेत्र में भी एक-एक प्रशासन के अधिकारी ,पदाधिकारी, कर्मचारी सब उनके इशारों पर चलते हैं तो इसकी भी पूरी संभावना है कि नाला विधानसभा में मतगणना के समय कुछ गड़बड़ी हो सकते हैं इन दोनों विधानसभा में मतगणना  के समय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा भी हो सकती है और गड़बड़ियों भी किया जा सकता है. इस मामले में चुनाव आयोग ने जांच की आदेश दिया.

Comments


bottom of page