top of page

पुरी–दिल्ली–भुवनेश्वर के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

  • Dev Kumar
  • 14 hours ago
  • 1 min read
ree

नेशनल डेस्क: त्योहारों और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुरी–दिल्ली–भुवनेश्वर के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए विशेष ट्रेन संख्या 08403/08404 के संचालन की घोषणा की गई है।


उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि यह विशेष ट्रेन पुरी से 15 दिसंबर और दिल्ली से 16 दिसंबर को चलाई जाएगी। कुल 18 कोचों वाली इस ट्रेन में एसएलआरडी, सामान्य, स्लीपर, एसी-III और एसी-II कोच शामिल होंगे, जिससे विभिन्न श्रेणी के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत मिलेगी।


ट्रेन के प्रमुख ठहराव खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, बालासोर, हिजली, आद्रा, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, गोविंदपुरी, टूंडला और अलीगढ़ स्टेशनों पर निर्धारित किए गए हैं।

समय सारिणी के अनुसार, 08403 विशेष ट्रेन मंगलवार रात 20:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 08404 विशेष ट्रेन दिल्ली से रात 23:00 बजे रवाना होकर गुरुवार सुबह 06:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी।


रेलवे का कहना है कि इस विशेष ट्रेन के संचालन से यात्रियों को त्योहारों और भीड़ वाले दिनों में बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा सुगम हो सकेगी।

Comments


bottom of page