top of page

झारखंड में रेल यात्रियों के लिए चिंता की खबर, कई ट्रेनें दिसंबर–जनवरी में रहेंगी रद्द, यात्रियों की बढ़ी चिंता

  • Dev Kumar
  • 13 hours ago
  • 2 min read
ree

चक्रधरपुर, झारखण्ड: झारखंड में रेल यात्रियों को आगामी दिनों में बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। चक्रधरपुर रेल मंडल और रांची मंडल में चल रहे लगातार लाइन ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया है। इससे झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के हजारों यात्रियों की यात्रा योजनाएं प्रभावित होंगी।


टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन 11 दिसंबर से 7 जनवरी तक पूरी तरह रद्द रहेगा। इसके प्रभाव में टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस भी रद्द की गई है।


ree

अन्य प्रभावित ट्रेनें

लाइन ब्लॉक के चलते पहले ही टाटानगर–इतवारी एक्सप्रेस और टाटानगर–राउरकेला मेमू को दिसंबर और जनवरी में कुल 10 दिन रद्द करने का आदेश दिया गया था।

ये ट्रेनें 20, 23, 27, 30 दिसंबर तथा 3, 6, 10, 13, 17 और 20 जनवरी को नहीं चलेंगी।


रांची मंडल में भी असर

रांची मंडल में लाइन ब्लॉक के चलते टाटा–हटिया एक्सप्रेस और टाटा–हटिया मेमू को 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक दोनों दिशाओं में रद्द रखा गया है।


पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का रूट बदला

चक्रधरपुर मंडल के लाइन ब्लॉक का असर लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी होगा।

पुरी–ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच कुल 10 दिन टाटानगर नहीं आएगी। इन दिनों में यह ट्रेन कटक–संबलपुर–झारसुगुड़ा मार्ग से चलायी जाएगी।


हावड़ा–कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस भी प्रभावित

हावड़ा–कांटाबाजी इस्पात एक्सप्रेस और कांटाबाजी–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस भी 20, 23, 27, 30 दिसंबर तथा 3, 6, 10, 13, 17, 20 जनवरी को टाटानगर को छोड़कर झारसुगुड़ा के रास्ते चली जाएगी।


लगातार लाइन ब्लॉक और ट्रेनों के बड़े पैमाने पर रद्द होने से यात्रियों में परेशानी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। रेलवे ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है।

Comments


bottom of page