top of page

चक्रधरपुर इतवारी बाजार में समस्याओं का अंबार, दुकानदारों की शिकायत पर निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व विधायक शशिभूषण

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 1, 2024
  • 2 min read

ree

चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र के इतवारी बाजार में समस्याओं की अंबार दुकानदार एवं ग्राहक परेशान है. दुकानदारों की शिकायत पर सोमवार की सुबह पूर्व विधायक शशि भूषण सामड निरीक्षण करने इतवारी बाजार पहुंचे. जहां दुकानदारों ने विभिन्न समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया.  इस दौरान दुकानदारों ने कहा कि बाजार की नियमित साफ- सफाई नहीं होने के कारण दुकानदार नारकीय जीवन जी रहे हैं.


बाजार में सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ पेयजल, पानी निकासी के लिए नाली, बिजली, साइकिल स्टैंड एवं दुकानों की सुरक्षा के लिए नाइट गार्ड की व्यवस्था नहीं है. शाम होते ही बाजार सामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. आए दिन बाजार में चोरी की घटनाएं होती रहती है. रेल प्रशासन बाजार में केवल शेड बनाकर रोजाना दुकानदारों से माहसूल उठाई जा रही है. लेकिन सुविधा शून्य है.


ree

कुछ दिन पूर्व रेलवे प्रशासन के संवेदक द्वारा इतवारी बाजार को चहारदीवारी घेराबंदी कर दिया गया है. जिससे दुकानदारों को सामग्री लाने और ले जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. चहारदीवारी बनने से सबसे अधिक ग्राहकों को आवाजाही करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदारों की समस्याओं को सुनने के पश्चात पूर्व विधायक शशि भूषण सामड कहा कि रेलवे चक्रधरपुर रेल डिवीजन से सबसे अधिक राजस्व अर्जित कर रही है. उसके बावजूद यहां के लोग नारकीय जीवन-यापन करने को मजबूर है. चक्रधरपुर के इतवारी बाजार शहरवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण जगह मानी गई है.


यहां ताजी सब्जियां उपलब्ध होती है. लेकिन बाजार की रख-रखाव सही ढंग से नहीं होने के कारण आज दुकानदार नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. बाजार के चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. पहले रोजाना बाजार की सफाई होती थी. लेकिन अब सफाई नियमित नहीं होती है. बाजार में आने वाले ग्राहक एवं दुकानदारों के लिए एक सामुदायिक शौचालय की अति आवश्यक है. लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा शौचालय की व्यवस्था तक नहीं किया गया.


ree

इतवारी बाजार में स्वच्छ पेयजल, नाली का निर्माण, नियमित साफ सफाई, सामुदायिक शौचालय एवं बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ नाइट गार्ड की व्यवस्था किया जाए. अन्यथा बाजार के दुकानदारों एवं ग्राहकों के साथ मिलकर दिया रंग कार्यालय का घेराव किया जाएगा. मौके पर मिंटू मंडल, सोनल शर्मा, शेखर जयसवाल, अजीत रावत, प्रदीप बनर्जी, हिरू दा, शिवम देवान, गौतम देवान, देवाशीष दास समेत काफी संख्या में दुकानदार एवं ग्राहक मौजूद थे.

Comments


bottom of page