बंडामुंडा–राउरकेला रेल कर्मचारियों के लिए राहत—दिसंबर अंत तक मिलेगा लंबित टीए और ओटी का भुगतान
- Dev Kumar
- 5 hours ago
- 1 min read

बंडामुंडा, ओडिशा: बंडामुंडा और राउरकेला रेलखंड के करीब पांच हजार रेल कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। लंबे समय से लंबित ट्रैवल्स एलाउंस और ओवर टाइम का भुगतान दिसंबर के अंत तक किए जाने की पूरी संभावना है। दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की लगातार पहल और पीएनएम बैठक में मुद्दे को मजबूती से रखने के बाद रेल प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि कर्मचारियों की शेष राशि शीघ्र जारी कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि दिवाली से पहले प्रशासन द्वारा 86 करोड़ रुपये का भुगतान कर्मचारियों के खातों में भेजा जा चुका है। अब लगभग 7 करोड़ रुपये की शेष राशि भी दिसंबर माह के अंत तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह बकाया मुख्य रूप से रनिंग स्टाफ—गार्ड, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, एसी मेंटेनेंस स्टाफ, यात्रा के दौरान सेवा देने वाले इंजीनियरिंग कर्मी और चेकिंग स्टाफ से संबंधित है। चक्रधरपुर रेल मंडल के संयोजक एम.के. सिंह ने कहा कि टीए और ओटी का भुगतान कर्मचारियों की मेहनत और अधिकार से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा है, जिसे यूनियन ने चुनावी मुद्दा भी बनाया था।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उनके पक्ष को गंभीरता से सुना और उसी का परिणाम है कि बकाया भुगतान अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ राशि का भुगतान नहीं, बल्कि कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का सम्मान है। पीएनएम में हमारा प्रयास सफल होता दिख रहा है। इसके लिए डीआरएम सहित सभी वरीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं। रेलकर्मियों में इस सूचना के बाद खुशी का माहौल है और सभी दिसंबर अंत तक भुगतान के पूरा होने की उम्मीद कर रहे हैं।









Comments