झारखंड में आदिवासियों के सबसे बड़े “दुश्मन” होने का किस पर लगा आरोप , पढ़िए इस खबर में
- Jay Kumar
- Oct 30, 2024
- 2 min read

TVTV NEWS DESK
चाईबासा ( CHAIBASA ) : असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आदिवासियों के सरना धर्म कोड को कांग्रेस ने हटाया है. पहले यह कोड लागू था, लेकिन कांग्रेस ने इसे हटा दिया और अब इसे लागू करने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पारित कराती है और अपने सहयोगी दल झामुमो के साथ इसे लागू नहीं किए को लेकर भाजपा पर आरोप लगाती है, लेकिन कांग्रेस को पहले यह जवाब देना चाहिए कि उसने सरना घर्म कोड पहले क्यों हटाया था. आदिवासियों को यह समझना पड़ेगा कि उनका सबसे बड़ा विलेन तो कांग्रेस ही है.
सरकार बनने पर सरना घर्म कोड लागू करने का होगा प्रयास
असम सीएम ने कहा कि झारखंड में भाजपा की सरकार बनने के बाद हम सभी का यह प्रयास होगा कि जल्द से जल्द से सरना धर्म कोड को लागू किया जा सकें और इसके साथ साथ आदिवासी हो भाषा को संविधान के आठवीं अनुसूची में जगह दी जाये. ताकि आदिवासियों को उनका हक़ और अधिकार के साथ साथ सम्मान और पहचान मिल सके.
गीता कोड़ा हर जिम्मेवारी संभालने में सक्षम
हिमंता विस्वा सर्मा ने पूर्व सांसद गीता कोड़ा की तारीफ करते हुए कहा कि गीता कोड़ा एक निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं. वह हर जिम्मेदारी गंभीरता से और सफलतापूर्वक निभाती हैं. वह भी एक सीएम पद की दावेदार हो सकती हैं लेकिन फिलहाल एनडीए का सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं है. चुनाव नतीजे आने पर सीएम उम्मीदवार की घोषणा होगी. उन्होंने यह भी दावा किया कि झारखण्ड में एनडीए की सरकार बनते सीएम द्वारा पहले दिन ही सीजीएल की परीक्षा रद्द की जाएगी और गोगो दीदी योजना का संचालन भी आरंभ कर दिया जायेगा.









Comments