top of page

उड़ीसा के राज्यपाल पर कांग्रेस ने कौन सा लगाया आरोप, जानिए इस रिपोर्ट में

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 23, 2024
  • 2 min read


ree

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : जमशेदपुर पूर्वी में 2019 की तरह 2024 में भी चुनावी जंग काफी रोचक रहने वाले है. इस बार पूर्व सीएम रघुवर दास खुद मैदान में तो नहीं है, लेकिन वहीं बहू पूर्णिमा दास मैदान में हैं और उनके मुकाबले कांग्रेस ने जमशेदपुर के पूर्व सांसद ड़ॉ अजय कुमार को मैदान में उतारा है. रघुवर दास की बहू पूर्णिमा पूरे उत्साह के साथ चुनाव प्रचार में उतर चुकी है. हर जगह बहू-बेटी बन कर लोगों से आशीर्वाद मांग रही है, वहीं डॉ अजय अभी रघुवर दास पर आरोप लगाने में ही लगे हैं.





ree

सांसद विद्यूत महतो के घर पहुंची पूर्णिमा

चुनाव प्रचार के क्रम में भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास सबसे पहले भाजपा सांसद विद्यूत वरण महतो के घर पहुंची और सांसद और उनकी पत्नी से आशीर्वाद लिया. सांसद और उनकी पत्नी ने पूर्णिमा का भव्य स्वगत करते हुए आरती उतारी और तिलक लगा कर जीत का आशीर्वाद दिया. उसके बाद पूर्णिमा   साकची स्थित सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय पहुंचीं और सिख समाज से समर्थन की मांग की. इसके अलावा पूर्णिमा दास ने बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

राजनीति में चुनौती नहीं मजा भी नहीं

रघुवर दास की बहू पूर्णिमा भले ही पहली बार चुनावी जंग में उतरी है, लेकिन उसका आत्मविश्वास भरपूर है, प्रचार के दौरान सने कहा कि जब तक राजनीतिक में चुनौती नहीं मिलेगी, तो मजा भी नहीं आएगा, जो भाजपा कार्यकर्ता नाराज है, वे जल्द ही मान जाएंगे और फूल की तरह बरसेंगे.



ree


रघुवर पर गंभीर आरोप लगा रहे अजय

जमशेदपुर पूर्वी से कांग्रेस के प्रत्याशी डा. अजय कुमार ने एक होटल में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान का अपमान करना भाजपा एवं भाजपाईयों की नियति बन गई है.आचार संहिता लागू होने के दौरान ओड़िशा के राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर रहते हुए चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य रघुवर दास का जमशेदपुर आवास में आना संविधान की मर्यादा का उल्लघंन है.

 

 

 

 

Comments


bottom of page