हैट्रिक के बाद चौका लगाने को तैयार परिवहन मंत्री, सीएम की मौजूदगी में किया नामांकन
- Jay Kumar
- Oct 23, 2024
- 1 min read

TVT NEWS DESK
चाईबासा ( CHAIBASA) : चाईबासा विधानसभा सीट से राज्य के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन बुधवार को चाईबासा एसडीओ कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे. मंत्री के नामांकन के समय बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भी शामिल हुए .
पिछले 15 साल से झामुमो का है कब्जा
चाईबासा सदर सीट पर पिछले तीन चुनाव से दीपक विरूआ लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं, झामुमो के लिए यह सुरक्षित सीट माना जाता है. इस बार जीत का चौका लगाएंगे. 2009 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागुन सुंम्ब्रई को पराजित कर दीपक बिरुवा ने पहली बार जीत हासिल की. इसके बाद 2014 और 2019 में भी दीपक बिरुवा ने भाजपा प्रत्याशी जेबी तुबिद को हराकर इस सीट पर अपना वर्चस्व कायम रखा, वे जीत की हैट्रिक लगा चुके हैं और पहली बार चंपाई सोरेन की सरकार में मंत्री बनने का गौरव भी हासिल किया. इसके बाद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार में भी दीपक बिरुवा को मंत्री बने. इस बार दीपक बिरुआ का भाजपा महिला प्रत्याशी गीता बालुमुचु से सीधी टक्कर है.









Comments