top of page

डुमरी और बेरमो दो विस क्षेत्र से चुनाव लडेंगे टाइगर जयराम

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 26, 2024
  • 1 min read

ree

 

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) KS सुप्रीमो जयराम महतो अब दो विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडेंगे. इसकी घोषणा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. अब तक कुल 74 सीटों पर जेएलकेएम ने प्रत्याशी उतारे हैं. जयराम महतो अब डुमरी और बेरमो दो विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे. जहां जयराम का इंडी गठबंधन और भाजपा के दिग्जों से होगा. डुमरी में जहां जयराम का मुकाबला राज्य की मंत्री और झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी से होगा, वहीं बेरमो में कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह और पूर्व सांसद और भाजपा प्रत्याशी रविंद्र पांडेय से होगा. गौरतलब है कि डुमरी और बेरमो दोनों गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में ता है और लोकसभा चुनाव में जयराम ने इन दोनों सीट से जनता का भारी समर्थन मिला था, दोनों जगह से जयराम महतो को झामुमो प्रत्याशी के मुकाबले अधिक वोट मिले थे, जिससे उनका हौसला काफी बढ़ा है और इसलिए दोनों सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.    

 

Comments


bottom of page