झारखंड के अस्तित्व को बचाने का चुनाव है - संजय सेठ
- Jay Kumar
- Nov 16, 2024
- 1 min read

TVT NEWS DESK
सिल्ली ( SILLY) : भारत सरकार के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सिल्ली विधानसभा के रजक टोला, पतरहातु, बारेंदा, चट्टान टोली ,सोनाहातु में पदयात्रा कर लोगों से एनडीए प्रत्याशी सुदेश कुमार महतो के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
रक्षा राज्य मंत्री सेठ ने कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने यहां के खनिज संपदा एवं जल जंगल जमीन को लूट लिया यही नहीं पिछले 5 साल में झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठी बढ़ी है, यहां के आदिवासियों और भोली भाली मासूम लड़कियों से शादी कर उनकी संपत्ति हड़प रहे हैं यह सब सरकार के संरक्षण में हो रहा है. युवाओं को रोजगार, रोजगार नहीं तो बेरोजगारी भत्ता देंगे ऐसे कई वादे किए थे , महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान के लिए जनता एनडीए गठबंधन के साथ चलने को तैयार है. भाजपा नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार से ही हमारा विकास होगा. इस संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण जिला के अध्यक्ष धीरज महतो, पश्चिम बंगाल के विधायक बानेश्वर महतो, जितेंद्र सिंह पटेल, अंबुज रजक, राजा राम महतो, भागीरथ महतो, बीना देवी, सृष्टिधर प्रजापति ,दिलेश्वर कोईरी, सुनील सिंह, यू सी मेहता, खगेश महतो, नीतू देवी, रघुवीर महतो, स्नेहलता महतो शाहिद सैकड़ो की संख्या में भाजपा एवं आजसु के कार्यकर्ता मौजूद रहे.









Comments