संसद की घटना लोकतंत्र के लिए काला दिन है, राहुल ने मर्यादाओं का हनन किया - संजय सेठ
- Jay Kumar
- Dec 19, 2024
- 1 min read

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : संसद परिसर में धक्का-मुक्की में घायल भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ अस्पताल पहुंचे और उनका हाल-चाल पूछा. घटना की कड़ी निंदा करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि यह लोकतंत्र को तार-तार करने वाली घटना है. मंत्री सेठ ने कहा राहुल गांधी निराशा और हताश है. यह वही लोग हैं जो संविधान को नहीं मानते जिसका आज ताजा उदाहरण सबके सामने है . जिस तरह आज राहुल गांधी ने गुंडागर्दी दिखाई, दो वरिष्ठ सांसदों को धक्का देकर चोटिल किया यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. राहुल गांधी ने आज सभी मर्यादाओं का हनन किया है. भारतीय संसदीय में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. आज कांग्रेस और राहुल गांधी का चाल , चरित्र, और चेहरा, देश के सामने आ चुका है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है.










Comments