top of page

झारखंड की जनता रह गई गरीब और आलमगीर के घर से मिला नोटों का पहाड़ – योगी  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 18, 2024
  • 2 min read

ree

 

 

TVT NEWS DESK


राजमहल ( RAJMAHAL ) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजमहल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज एक बार फिर मुझे भगवान बिरसा मुंडा की पावन धरा को देखने का अवसर प्राप्त हुआ है. जनता से अपील करते हुए कहा कि, राजमहल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनंत ओझा को विजयी बनाएं. उन्होंने कहा, साल 2000 में भारत रत्न अटल बिहारी जी ने 15 नंवबर के दिन झारखंड को अलग राज्य बनाने की घोषणा की थी, साथ ही झारखंड के विकास को लेकर रुप रेखा तैयार की गई थी. लेकिन आज झामुमो-कांग्रेस-राजद ने मिलकर अटल जी के सपने को तोड़ने का काम किया है. आज प्राकृतिक रुप से धनी झारखंड भौतिक विकास में पिछड़ गया है. 

 

विकास की राशि की चोरी नहीं, डकैती होती रही

सीएम योगी ने कहा कि, झारखंड की जनता गरीब की गरीब रह गई और आलमगीर आलम जैसे नेताओं के घरों से नोटों के पहाड़ मिल रहे है, नौकरों के घर से भी नोटों का पहाड़ मिल रहा है. ये पैसा झामुमो-कांग्रेस-राजद का नहीं बल्कि मोदी जी ने झारखंड के विकास के लिए भेजा था. लेकिन झारखंड के विकास के लिए भेजे गए पैसे पर झामुमो-कांग्रेस-राजद ने डकैती डालने का काम किया है. अब समय आ गया है झारखंड के विकास के लिए भाजपा की डबल सरकार का आना जरुरी हो गया है. 

 

उन्होंने कहा कि, राजमहल, साहिबगंज के आस-पास के क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़ बनाने का काम हो रहा है.  लेकिन जहां भी भाजपा की जबल इंजन सरकार है, वहां किसी भी घुसपैठिए के लिए जगह नहीं है. सीएम योगी ने कहा कि यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार है, वहां ना कोई घुसपैठिया आ सकता है, न कोई गौ हत्या कर सकता, न कोई बेटियों के साथ दुराचार कर सकता है. अगर किसी ने ऐसा करने की कोशिश की तो, यमराज के घर के लिए उसका टिकट पक्का हो जाएगा.

एनडीए झारखंड में पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगी सरकार

सीएम योगी ने कहा कि, भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. 23 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगा और घोषणा होगी कि भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने वाली है. उन्होंने कहा कि, एनडीए की सरकार 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर देने का काम करेगी.

Comments


bottom of page