top of page

पारस राणा चाईबासा के होंगे नए एसपी अभियान , 6 आईपीएस की भी पोस्टिंग

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 8, 2024
  • 1 min read

रांची : विधानसभा चुनाव के ठीक पहले राज्य में बड़े पैमाने पर वरीय से लेकर कनीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला और पदस्थापना किया जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड सरकार ने छह आईपीएस 6 IPS अधिकारियों की पदस्थापना की है. वहीं, एक IPS अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है. गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार हजारीबाग के एसडीपीओ SDPO कुमार शिवाशीष को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया है. वहीं पदस्थापना का इंतजार कर रहे पारस राणा को चाईबासा का एसपी SP अभियान बनाया गया है. ऋत्विक श्रीवास्तव को चतरा का ASP अभियान बनाया गया है. राकेश सिंह पलामू के ASP अभियान बनाये गये हैं. ललित मीणा चैनपुर गुमला के SDPO, अमित आनंद हजारीबाग SDPO और एस मो. याकूब हुसैनाबाद के SDPO बनाये गये हें.

जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य की पोस्टिंग हो गई है और उनका कहीं पोस्टिंग नहीं हुआ है, वे पुलिस मुख्यालय में योगदान देंगे.

 

 

 

 


ree

Comments


bottom of page