नव निर्वाचित विधायक जगत माझी का चक्रधरपुर में हुआ स्वागत, रांची से लौटने के क्रम में शहीदों की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
- Jay Kumar
- Nov 27, 2024
- 1 min read

चक्रधरपुर: मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित युवा विधायक जगत माझी का मंगलवार को रांची से चक्रधरपुर पहुंचने पर शहर के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गयी और मिठाई बांटकर जीत की खुशियां मनाई गयी। सबसे पहले विधायक ने प्रखंड कार्यालय के समीप भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, झामुमो नेता पीरु हेम्ब्रम, प्रदीप महतो, राजेश शर्मा, इरफान खान, देवेंद्र माझी क्रिकेट क्लब के ओवैस अंसारी, श्री श्री दुर्गा पूजा कपड़ा पट्टी के पदाधिकारियों ने संतोष मिश्रा, मनोज भंसाली, शिवपूजन सिंह के नेतृत्व में बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया।

वहीं चक्रधरपुर के पवन चौक में शहीद पत्रकार पवन शर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां शेष नारायण लाल, राजेश गुप्ता, झामुमो नेता मोहम्मद अशरफ, गुड्डू सिंह, इकबाल खान, मोहम्मद बुलुवा, मुमताज अंसारी, मोहम्मद जलाल, भोला सिन्हा समेत कई लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद जगत माझी ने पोटका स्थित आदिवासी मित्र मंडल में बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान विधायक जगत माझी ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा उनकी जीत जनता की जीत है। जिस उम्मीद और आकांक्षा के साथ जनता ने उन्हें विधायक बनाया है उसे पूरा करने का भरसक प्रयास करेंगे। पंप रोड स्थित आवास पहुंचने पर मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र से आये पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।









Comments