top of page

एनडीए का वादा – सरकार बनने पर चक्रधरपुर बनेगा जिला और बनेंगे दो नए प्रखंड ... देखें VIDEO

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 27, 2024
  • 2 min read
ree

TVT NEWS DESK


चक्रधरपुर ( CHAKRADHARPUR) : चक्रधरपुर में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी अपनी मजबूत दावेदारी को लेकर अपने कुनबे को मजबूत करने में जुटे हैं. इसी क्रम में चक्रधरपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड ने एनडीए के घटक दल आजसू और जेडीयू के नेताओं के साथ मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात में मुख्य रूप से आजसू के केंद्रीय सचिव सिद्धार्थ महतो और जेडीयू के जिला अध्यक्ष बिश्राम मुंडा मौजूद थे. यह मुलाक़ात आजसू जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ महतो के घर पर हुई है.

 

करायकेला और टोकलो को प्रखंड बनाने का वादा


विधानसभा चुनाव में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने के लिए एक रणनीति नेताओं के द्वारा बनायीं गयी है. मीडिया से बात करते हुए नेताओं ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड की बड़ी जीत होने वाली है. प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाते ही चक्रधरपुर के कराईकेला और टोकलो को अलग प्रखंड बनाया जायेगा. वहीं चक्रधरपुर को एक नया जिला भी बनाया जायेगा और चक्रधरपुर का विकास भी तेजी से होगा.



 

चक्रधरपुर में बदलाव का दावा

शशिभूषण सामड ने कहा कि झामुमो कांग्रेस राजद वाले इंडी गठ्बंधित सरकार से जनता त्रस्त है और इस बार बड़े बदलाव की तैयारी में जनता है. उन्होंने मौजूदा विधायक सुखराम उरावं पर भी आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. इधर आजसू जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ महतो ने कहा की शशिभूषण सामड को आजसू का एक एक कार्यकर्ता मदद कर रहा है और उनकी जीत पक्की है. वहीं जेडीयू जिला अध्यक्ष ने बताया कि चक्रधरपुर विधानसभा के जिस बंदगाँव में एनडीए को कम वोट आती थी उस बंदगाँव क्षेत्र से भी इस बार भाजपा प्रत्याशी शशिभूषण सामड लीड करेंगे. तीनों नेताओं ने जीत का दावा करते हुए प्रदेश में हेमंत की सरकार को पलटने का दावा किया है. 

Comments


bottom of page