top of page

मां ने बेटे को चांदी का मुकुट पहना कर भेजा नामांकन करने, बेटे ने वादों की लगाई झड़ी,  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 28, 2024
  • 2 min read

ree

TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI ) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को गिरिडीह जिले की धनवार विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन से पहले बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह स्थित अपने घर में पूजा-पाठ किया और मां तथा बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया. मां से चांदी का मुकुट पहनकर नामांकन के लिए निकले. बाबूलाल मरांडी के नामांकन के मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.


ree


तीसरी दुनिया से आता हूं मैं – बाबूलाल

नामांकन सभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल ने कहा, मैंने प्रेस के लोगों से कहा था, मैं तीसरी दुनिया से आता हूं. जब उनसे पूछा गया कि यह तीसरी दुनिया क्या होती है, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वह जगह है जहां आने-जाने के लिए सड़कें नहीं होतीं, नदी में पुल-पुलिया नहीं होते, और गांवों तक बिजली नहीं पहुंचती. वहां शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव होता है. कांग्रेस के सरकार में गांव से आने-जाने के लिए कोई साधन नहीं था. कांग्रेस पार्टी ने 60 साल तक देश में राज की, लेकिन कभी भी गांवों की इन्होंने चिंता नहीं की. उन्हें कभी नहीं लगा कि गांवों में भी लोग रहते हैं. उन्होंने किसान मजदूरों के लिए कुछ नहीं सोचा. कांग्रेस ने उनकी चिंता कभी नहीं की. जब केंद्र में बीजेपी की सरकार थी तब झारखंड राज्य बन गया.

 


ree

पारा टीचरों को होगा समायोजन, वेतन भी बढ़ेगा – बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गठबंधन सरकार और सीएम हेमंत सोरेन से मेरे द्वारा अपील की गई थी कि जो पारा टीचर हैं, जिन्होंने टेट पास किया है उन सबका आप समायोजन कर दीजिए. हमने कहा था कि जो टेट पास नहीं हैं, उनकी वेतन वृद्धि कर दीजिए, लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्तव में सरकार बनी थी, तब पारा शिक्षकों की भी बहाली भाजपा सरकार ने कराई थी. अगर राज्य में भापजा की सरकार बनेगी तो उनके वेतन में वृद्धि की जाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनेगी तो गोगो दीदी योजना को पहले कैबिनेट में लागू की जाएगी. योजना के तहत महीने की 11 तारीख को मां बहनों के  खाते में 2100 रुपये डाली जाएगी. झारखंडियों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा. साल में पर्व के अवसर पर 2 गैस सिलैंडर मुफ्त में मिलेगा. साथ ही बीए और एमए पास कर रोजगार के लिए इधर उधर भटकने वाले बच्चों को दो हजार रुपये 2 साल तक दिया जाएगा, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ा हो सकें और अपने मां बाप पर 2 साल तक बोझ नहीं बन सके.

 उन्होंने कहा कि झारखंड में 2 लाख 87 हजार सरकारी नौकरी के लिए पद खाली हैं. बीजेपी का संकल्प है कि सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा. भाजपा सरकार बनने पार 21 लाख गरीबों का घर बनाया जाएगा। यह पूरे पांच वर्षों में पूरा होगा. झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास की रफतार तीव्र होगी.

 

Comments


bottom of page