top of page

70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी झामुमो-कांग्रेस, राजद में नाराजगी

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 19, 2024
  • 2 min read


ree

उपेंद्र गुप्ता

रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुका है, लेकिन अभी तक इंडी और एनडीए दोनों गठबंधन में सीट शेयरिंग की ही घोषणा की जा रही है. शुक्रवार को एनडीए में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद शनिवार को इंडी गठबंधन ने भी अपने सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है.  




70 सीटों पर झामुमो-कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

मुख्यमंत्री CM और JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन HEMANT SOREN ने इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर सहमति बन गयी है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस CONGRESS  और JMM मिलकर कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी की 11 सीटें इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगी दलों राजद RJD और वाम दलों LEFT के लिये छोड़ी जायेंगी. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया है कि JMM और कांग्रेस CONGRESS  कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस को पिछली बार से भी कम सीटें मिलेगी. जानकारों का मानना है कि कांग्रेस को 25- 26 सीटों पर ही संतुष्ट होना पड़ेगा. जबकि कांग्रेस अब तक दावा करती रही है कि उसे राज्य में कम से कम 33 सीटें चाहिये. 2019 के चुनावों में कांग्रेस ने कुल 31 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किये थे, जिसमें से 16 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी. उसके बाद प्रदीप यादव और मांडर के तत्कालीन विधायक बंधु तिर्की के कांग्रेस में शामिल होने के बाद ये कयास लगाये जा रहे थे कि कांग्रेस जेएमएम के सामने 2 अन्य सीटों पर दावा करेगी. 


11 सीट राजद और वाम दलों को

इंडी गठबंधन में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले के बाद राजद और वाम दोलं के हिस्से में केवल 11 सीटों आई है. जिसमें राजद को 5-6 और वाम दल को 4-5 मिलने के आसार हैं. गौरतलब है कि राजद ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया था, इंडी गठबंधन के इस फैसले से घटक दल खास कर राजद में नाराजगी हो सकती है. हालांकि घोषणा के समय कांग्रेस के प्रभारी और अन्य कई नेता मौजूद थे. लेकन राजद का कोई नेता मौजूद नहीं था. अब सभी को राजद की प्रतिक्रिया का इंतजार है.  

 

Comments


bottom of page