top of page

भाजपा प्रत्याशी का चित्र लगाकर झामुमो प्रत्याशी मांग रहे जनता से वोट, चुनाव आयोग से शिकायत  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 16, 2024
  • 2 min read

ree

 

 

 TVT NEWS DESK


रांची ( RANCHI) : साहेबगंज जिले के बोरियो विधानसभा में एक अजीब मामला सामने आया है. बोरियो के झामुमो प्रत्याशी अपने पोस्टर में झामुमो का चुनाव चिन्ह के साथ भाजपा प्रत्याशी का तस्वीर लगा कर जनता से वोट मांग रहे हैं. इस मामले को लेकर शिनवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंच गया और मांग किया कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई हो और उनका नामांकन रद्द हो.

बोरियो विधानसभा से झामुमो के प्रत्याशी धनंजय सोरेन हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी लोबिन हेम्ब्रम हैं. झामुमो के पोस्टर में तीर-धनुष तो है, लेकिन तस्वीर में धनंजय सोरेन की जगह लोबिन हेम्ब्रम की फोटो है. जिस पर भाजपा ने आपत्ति जताई है.

सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की बोरियों विधानसभा में 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है और पूरे बोरियों विधानसभा क्षेत्र में एक पोस्टर और पंपलेट बांटा जा रहा है और दिवार में साटा  जा रहा है ,  जिसमें लोबिन  हेंब्रम जी का चित्र लगा हुआ है और नाम लिखा हुआ है धनंजय सोरेन का चुनाव चिन्ह तीर धनुष है. इसका अर्थ यह हुआ कि  लोबिन हेंब्रम चित्र में हाथ जोड़कर जनता से मांग कर रहे हैं कि धनंजय सोरेन को वोट दें.  इस प्रकार का कार्य किसी भी प्रकार से स्वीकार्य  नहीं है.यह  बहुत गंभीर विषय है. दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना गंभीर अपराध है. इसमें भारतीय न्याय संहिता  के तहत भी अपराध है और आर पी एक्ट में प्रतिबंधित है. प्रतिनिधिमंडल ने साक्ष्य के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है. भाजपा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने बोरियों में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़े आदेश जारी कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज करने का आदेश दिया है.प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.

Comments


bottom of page