top of page

निर्दलीय प्रत्याशी विजय सिंह गागराई भी हुए रेस, झामुमो की बढ़ाई टेंशन

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 28, 2024
  • 1 min read

ree

 

TVT NEWS DESK


चक्रधरपुर ( chakradharpur ) : चक्रधरपुर विधानसभा के झामुमो के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय सिंह गागराई ने भी अपनी चुनावी गतिविधियों से चुनावी पारा बढ़ा दिया है. वे लगातार सुदूरवर्ती ग्रामीण ईलाकों का दौरा कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील करने लगे हैं. रविवार को ओटार पंचायत के बरकुंडी और राजंड़कोचा गांव में डॉ विजय सिंह गागराई ने जनसंपर्क अभियान चलाया.

इस दौरान लोगों ने डॉ विजय सिंह गागराई को सड़क की बदहाली स्थिति से अवगत कराया साथ ही साथ उनसे स्नानघाट की मांग और तालाब में गार्डवाल निर्माण की मांग रखी. इस दौरान लोगों ने विधानसभा चुनाव में डॉ विजय सिंह गागराई को भारी बहुमत से समर्थन देने की बात कही है. इस अवसर पर लालचंद पुरती, सुरेंद्र पुरती, विशाल पुरती, प्रकाश हाईबुरू, सेलाय होनहागा, दामु बोदरा, रुपलाल हाईबुरू, विनीता पुरती, सपना पुरती, आशीष होनहागा, सिंगराय होनहागा, कराईकेला पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगंडी, विजय दोगो, बेसरा पुरती एवम काफी संख्या में गांव के ग्रामीण मौजूद थे.

इसके अलावे डॉ विजय सिंह गागराई ने बंदगांव प्रखण्ड के कराईकेला पंचायत के जारकी गांव में भी जनसंपर्क किया. यहाँ भी ग्रामीणों ने उनसे वार्ता कर क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्ष रखा. विजय सिंह गागराई ने सभी को आश्वस्त किया कि चुनाव जीतने के बाद क्रमबद्ध तरीके से गाँव की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. क्षेत्र में विकास की एक नया अध्याय जोड़ा जायेगा. जिससे ग्रामीणों की जिंदगी खुशहाल बन सके. इस मौके पर लतिका प्रधान, ममिता महंती, संजू प्रजापति, लक्ष्मी प्रिया प्रधान, अनीता प्रधान, पुर्णिमा प्रधान,एलावंत प्रजापति, विष्णु महंती, केशव प्रधान, बबलू प्रधान, तपन कुमार प्रधान, मुकेश प्रजापति, रोहित प्रधान, भूदेव प्रधान आदि मौजूद थे.

Comments


bottom of page