आदिवासी अस्मिता को घुसपैठियों के हाथों बेच कर धरती आबा के आदर्शों को तिलांजलि दे हेमंत सोरेन - अनुराग
- Jay Kumar
- Nov 15, 2024
- 3 min read

TVT NEWS DESK
देवघर ( DEOGHAR ) : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के दर्शन कर झारखंड को जेएमएम द्वारा दी गई तीन बीमारियों लव जिहाद, लैंड जिहाद व जॉब जिहाद से आरोग्य प्रदान करने की कामना की. इसके सांसद अनुराग ठाकुर ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि कर युवाओं से भगवान बिरसा मुंडा जी के आदर्शों पर चर्चा की व उन्हें मोदी सरकार द्वारा धरतीआबा की स्मृति में किए जा रहे कार्यों व योजनाओं की जानकारी दी व समस्त प्रदेश वासियों को झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं.
बिरसा की धरती को लैंड जिहाद, लव जिहाद से मुक्ति दिलाएंगे बाबा
भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा” यह हमारा सौभाग्य है कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. आज भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भी है. आज पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है लेकिन मेरी कामना है कि बाबा बैद्यनाथ हमें उस बीमारी से मुक्ति दिलाएं जो भगवान बिरसा मुंडा की धरती झारखंड को लगी है. जेएमएम के संरक्षण में लैंड जिहाद, लव जिहाद की और जॉब जिहाद की बीमारी के जरिए जमीन और जनसंख्या दोनों का संतुलन बिगाड़ा जा रहा है. घुसपैठिए आदिवासियों के रोजगार पर भी कब्जा कर रहे हैं और हमारी कामना है कि हम इन घुसपैठियों की बीमारी से मुक्ति पाएं जो यहां के जल, जंगल और जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. झारखंड को अगर आगे बढ़ाना है, तो सबसे पहले घुसपैठियों से मुक्ति पाना है. और झारखंड को घुसपैठियों से मुक्ति सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी ही दिला सकती है, क्योंकि जेएमएम और कांग्रेस वोट बैंक के लिए घुसपैठियों की हितैषी व उनको पालने-पोसने वाली पार्टी है. झारखंड की जनता ने भ्रष्टाचार की मलाई खाने वाली हेमंत सरकार की विदाई तय है. जेएमएम का मतलब जस्ट, मनी मशीन है और राज्य की जनता इस लुटेरी और भ्रष्टाचारी सरकार से त्रस्त होकर इन्हें हटाने और भाजपा की सरकार लाने का मन बना चुकी है”
आगे बोलते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “महान स्वतंत्रता सेनानी, 'धरती आबा' भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ. जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए भगवान बिरसा मुंडा जी समर्पण व उनके मूल्य हम सभी को सर्वसमाज के अधिकारों और सम्मान के प्रति और अधिक संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित करता है. भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों का पालन करते हुए आदिवासी कल्याण आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्राथमिकताओं में है. भगवान बिरसा मुंडा जी ने अपना जीवन जल, जंगल, ज़मीन और आदिवासी अस्मिता के लिए खपा दिया और आज उन्हीं भगवान बिरसा मुंडा जी की धरती पर उनके 150 वीं जयंती पर के अवसर पर यह महसूस करना कष्टदाई है कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने जल, जंगल, ज़मीन और आदिवासी अस्मिता को घुसपैठियों के हाथों बेच कर धरती आबा के आदर्शों को तिलांजलि दे दी है। धर्मांतरण और घुसपैठ का आलम ये है कि लोगों को अब हेमंत सोरेन सरकार से कोई उम्मीद ही नहीं है. हाईकोर्ट में याचिका दायर कर एक्शन लेने की अपील की गई है. संथाल परगना में योजनाबद्ध तरीके से आदिवासियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है. उन्हें दूसरा धर्म अपनाने के लिए बहकाया जा रहा है. वहीं, याचिका में दावा किया गया कि अवैध अप्रवासियों ने जमीन खरीदना शुरू कर दिया है और खुद को राज्य का निवासी साबित करने के लिए उन्होंने झूठे दस्तावेज बनाए हैं। और ये किसकी क़ीमत पर हो रहा है भोले भाले आदिवासियों की क़ीमत पर, एक दिन उन सबको यहाँ अल्पसंख्यक बना दिया जाएगा या धर्मांतरित कर दिया जाएगा”









Comments