top of page

पिछड़ों के आरक्षण पर पीएम मोदी के वादे पर कांग्रेस का तंज, पढ़िए खरगे का बयान   

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 5, 2024
  • 2 min read

ree

 

TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) :  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को रामगढ़ जिले के मांडू विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए जहां सीएम हेमंत सोरेन की पीठ थपथपाई, वहीं पीएम और भाजपा पर पलटवार पर और भाजपा किया. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की योजनाओं का भाजपा नकल करती है. कांग्रेस ने जिन योजनाओं का कर्नाटक में शुरू किया था, उन योजनाओं का नाम बदल कर लागू करती है. कर्नाटक के भाग्य लक्ष्मी योजना का नाम बदल कर मध्य प्रदेश में लाडली योजना और झारखंड में गोगो दीदी योजना लाई है. कांग्रेस की वादों और योजनाओं पर कटाक्ष करने पर कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि जो बातें मैंने बैंग्लुरू में कही और जो वादे किए, उनमें से कितने पूरे हुए, इसका हिसाब भी दे सकता हूं. 


पिछड़ों का आरक्षण क्यों नहीं बढ़ा रही भाजपा

पिछडों के आरक्षण को लेकर झारखंड में राजनीति शुरू हो गई है. सोमवार को झारखंड में पीएम मोदी ने पिछड़ों के आरक्षण बढ़ाने का वादा किया था, जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलटवार किया है. खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी और आदिवासियों की बात करते हैं, लेकिन जब हेमंत सोरेन ने 2022 में एसटी-एससी का आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, तब से लेकर वह प्रस्ताव राजभवन में ही पड़ा है. पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी एससी-एसटी के हितैषी हैं, तो आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी क्यों नहीं कर देते. बताते चलें कि राज्य सरकार ने जो प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, उसमें ओबीसी का आरक्षण 14 से 27 फीसदी, एससी का 10 से 12 फीसदी और एसटी का 26 से 28 फीसदी आरक्षण करने का प्रस्ताव था. इस प्रस्ताव को अब तक मंजूरी नहीं मिली है.

Comments


bottom of page