top of page

आदिवासियों के खून से सना है कांग्रेस का दामन, सारंडा गोलीकांड का जिक्र कर पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन को घेरा  

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 4, 2024
  • 4 min read

ree

 

 

जयकुमार


चाईबासा ( CHAIBASA)  - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोल्हान के धरती से कांग्रेस,झामुमो और राजद पर जमकर निशाना साधा. पीएम ने इंडी गठबंधन के इन तीनों दलों को आदिवासी विरोधी बताते कहा कि कांग्रेस के दामन में आदिवासियों के खून से सना हुआ है, तो राजद सुप्रीमो लालू यादव अपनी लाश पर बनने के लिए घोषणा कर रहे थे और झामुमो आज इऩ दोनों के गोद में बैठ कर सत्ता भोग रही है. कांग्रेस और राजद जैसे घोर झारखंड और आदिवासी विरोधियों के साथ सत्ता का भागीदार बनना अलग राज्य के आंदोलनकारियों का घोर अपमान है. पीएम नरेंद्र मोदी आज चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में आठ सीटों के एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.

 



ree


सारंडा के आदिवासियों को गोलियों से कांग्रेसी सरकार ने भूना   

पीएम नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में सारंडा के गुवा गोलीकांड की घटना को उठाकर कांग्रेस और झामुमो को घेरा . पीएम ने कहा कि 1980 में केंद्र और तत्कालीन बिहार में कांग्रेस की सरकार थी. उस समय सारंडा जंगल में अलग राज्य आंदोलन की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी आदिवासियों पर कांग्रेस सरकार के निर्देश पर पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 11 आदिवासियों की मौत हो गई और सैकड़ों घायल हुए, उनकी शहादत पर शहीद दिवस आज भी झामुमो मनाती है. इसके बावजूद झामुमो कांग्रेस की गोद में बैठी है, सारंडा के इन आंदोलनकारियों और क्रांतिकारियों का अपमान झामुमो कर रही है. झामुमो एक तरफ शहीद दिवस मनाती है, तो दूसरी तरफ आदिवासियों के दुश्मन के साथ सरकार चला रही है.  

 


ree

पहली आदिवासी राष्ट्रपति का कांग्रेस-राजद ने किया विरोध

पीएम मोदी ने सिर्फ सारंडा गोलीकांड का जिक्र से ही कांग्रेस-राजद और झामुमो ने घेरा, बल्कि देश पहली आदिवासी राष्ट्रपति मामले को लेकर कांग्रेस–राजद को घेरा. पीएम मोदी ने कहा कि जब द्रौपदी मुर्मू को भाजपा ने राष्ट्रपति ण्मीदवार बनाया तो कांग्रेस और राजद ने विरोध किया फिर भी झामुमो मौन साधे रही.  ओडिशा और छत्तीसगढ़ में आदिवासी सीएम भाजपा ने बनाया. कई आदिवासी राज्यपाल और राष्ट्रपति के रूप में सरकार का मार्गदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार में आदिवासी सांसद मंत्री बनकर जुएल उरांव आदिवासियों के विकास का जिम्मा संभाल रहे हैं. वहीं कांग्रेस और आरजेडी ने कभी किसी भी आदिवासी को अपना अध्यक्ष नहीं बनाया. सीएम भी नहीं बनने दिया. झामुमो ने आदिवासी बेटे चंपई सोरेन का भी घोर अपमान किया गया. पूरे देश ने देखा कैसे एक कोल्हान के आदिवासी का अपमान किया गया, एक आदिवासी सीएम को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर किया गया. वोट के लिए आदिवासी बेटी बेटियों का भी कांग्रेस आरजेडी झामुमो अपमान करते हैं.



ree

 

कोल्हान के आदिवासी इस बार इतिहास रचेंगे

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा एनडीए की सरकार के बनते ही आदिवासियों के उत्थान और उनके विकास की योजनाओं को लेकर काम किया जायेगा. जय जोहार के उद्घोष से पीएम मोदी ने अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि झारखण्ड की धरती भगवान बिरसा मुंडा जैसे कई वीर योद्धाओं के पराक्रम की धरती है. इस धरा ने भगवान बिरसा मुंडा, पोटो हो, तिलका माझी जैसे वीरों को जन्म दिया है.

पीएम मोदी ने कहा की इतिहास गवाह है कैसे अंग्रेजी सरकार को यहाँ के कोल्हान के आदिवासियों ने टक्कर दी थी. भाजपा ने झामुमो कांग्रेस आरजेडी के अत्याचार को उखाड़ फेंकने के लिए कमर कस लिया है. कोल्हान में भाजपा और एनडीए इस बार इतिहास रचने जा रही है. पीएम मोदी ने दावा किया कि पहले से अधिक सीटों पर भाजपा एनडीए की जीत होगी और झारखण्ड में एनडीए की सरकार बनेगी. पीएम मोदी ने नारा लगाते हुए कहा "रोटी बेटी और माटी की पुकार, झारखंड में भाजपा एनडीए की सरकार" इस नारे के साथ भाजपा झारखण्ड में चुनावी मैदान में है.

 


सत्ता के लिए आदिवासियों का अपमान स्वीकार है झामुमो को

पीएम मोदी ने कहा कि सीता सोरेन शिबू सोरेन की बहू और सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं, उनके खिलाफ कांग्रेस नेता ने जो कहा वो भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है. महाराष्ट्र में भी यही हुआ है. आदिवासियों का अपमान करना यही झामुमो की सच्चाई है. सत्ता सुख में आदिवासी का अपमान भी झामुमो को स्वीकार है. इसलिए जनता अब इन्हें सबक सिखाने लिए तैयार बैठी है. मैने आदिवासी माता बहनों के संघर्ष को देखा है. इसलिए माता बहनों के उत्थान और उन्हें सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार योजना लाती है. गोगो दीदी योजना को झारखंड की हर महिलाओं ने गले से लगाया है. झारखण्ड में भाजपा की सरकार बनाते ही हर महीने 2100 रुपए महिलाओं के खाते में आएंगे. साल में दो सिलेंडर मुफ्त मिलेगा तो 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध होगा. झामुमो कांग्रेस आरजेडी ने 5 साल पहले कितने वायदे किए थे. इन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया. रोजगार का भी वादा पूरा नहीं किया. पेपर लीक ने झारखंड के युवाओं का समय और जीवन बर्बाद कर दिया. पेपर लीक के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भाजपा की सरकार बनने पर मिलेगी.

राज्यसभा सांसद सह चुनाव प्रभारी आदित्य साहू, पूर्व मुख्य मंत्री अर्जुन मुंडा, सरायकेला भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन, जगन्नाथपुर भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा, चाईबासा भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू, मझगांव भाजपा प्रत्याशी बड़कुंवर गागराई, चक्रधरपुर भाजपा प्रत्याशी शशि भूषण सामड, मनोहरपुर आजसू प्रत्याशी डॉ दिनेश चन्द्र बोइपाई, ईचागढ़ आजसू प्रत्याशी और खरसावां भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह मौजूद थे.

 

 

Comments


bottom of page