top of page

आडाणी और मणिपुर हिंसा के खिलाफ राजभवन मार्च करेगी कांग्रेस

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Dec 16, 2024
  • 3 min read

ree

 

TVT NEWS DESK

 रांची ( RANCHI ) : गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोप से भ्रष्टाचारी धोखाधड़ी और छल की जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है. मणिपुर निरंतर हिंसा गोलीबारी कर्फ्यू और अराजकता के अभूतपुर्व संकट का सामना कर रहा है, यहां के नागरिक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं. अदानी मुद्दे पर संसदीय चर्चा से बचना और मणिपुर मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार की चुप्पी एक चिंता जनक संकेत है प्रधानमंत्री द्वारा अभी तक मणिपुर का दौरा नहीं करना यह हैरानी की बात है.

 इन मुद्दों पर देशव्यापी आंदोलन का आहवान कांग्रेस द्वारा किया गया है. इसी क्रम में शहीद स्थल रांची से राजभवन तक राजभवन मार्च का आयोजन किया गया है.

   उक्त घोषणा संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने करते हुए कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि चुनावी समीक्षा तथा कार्यकर्ताओं का आभार जताने हेतु 21 दिसंबर को आभार समागम का आयोजन किया गया है. महात्मा गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने के 100 वर्ष पूर्ण होने पर 26 दिसंबर को प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक गांधी जी के विचारों को प्रचारित प्रसारित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. प्रदेश कार्यालय में गांधी जी से जुड़े तथ्यों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर 28 दिसंबर को कार्यक्रमों के आयोजन हेतु जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है. राज भवन मार्च हेतु तैयारी लगभग पूर्ण हो गई हैं. गांधी जी के अध्यक्ष के कार्यकाल के शताब्दी समारोह के अवसर पर 27 दिसंबर को बेलगाम में रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी सांसद,कार्य समिति सदस्य,प्रदेश अध्यक्ष,विधायक दल नेता एआईसीसी डेलीगेट शामिल होंगे.

सीजीएल मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार छात्रों युवाओं के लिए चिंतित रहती है. मुख्यमंत्री ने सीआईडी जांच के आदेश दे दिए हैं,छात्रों को ज्यादा उग्र होने की आवश्यकता नहीं है. सरकार उनको रोजगार देना चाहती है ऐसी परिस्थितियों में वार्ता के माध्यम से सारी बातों को सुलझाया जा सकता है. सरकार कटिबद् है रोजगार हेतु, इस मामले में हम बहुत संवेदनशील हैं.

  कांग्रेस विधायक दल उप नेता राजेश कच्छप ने कहा कि हमारी सरकार ने भाजपा के कुशासन में हुए कार्यों को पाटने का कार्य किया है,चाहे जेपीएससी का मामला हो या चाहे रोजगार का भाजपा की सरकार ने कभी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में काम नहीं किया. भाजपा के शासन में जितनी भी नियुक्तियां हुई सभी नियुक्तियां न्यायालय में लंबित नजर आती है,सभी विवाद में पड़े हैं. सीजीएल मामले में मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर कदाचार हुआ है तो प्रमाण भी देना चाहिए सिर्फ अभियान नहीं चलाना चाहिए. सीआईडी जांच करने का फैसला लिया गया है, अभी हम विभिन्न क्षेत्रों के खाली पदों को भरने जा रहे हैं छात्रों से अनुरोध है कि बहकावे में नहीं आए. छात्रों युवाओं का भविष्य हमारी सरकार में सुरक्षित है भाजपा के बहकावे में नहीं आए सीबीआई जांच के मुद्दे पर उन्होंने कहा की हमे अपनी जांच एजेंसियों पर पूरा भरोसा है. एन एच  जाम होने से रोकने के लिए छात्रों को हटाया गया. आंदोलन शांतिपूर्ण नहीं था बल्कि छात्र बहकावे में उग्र हो रहे थे.

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू ने कहा कि इस परीक्षा के मामले में सरकार शुरू से संवेदनशील है. छात्रों को भविष्य की चिंता करनी चाहिए सरकार पूरी संजीदगी से छात्रा युवाओं के लिए फिक्रमंद है.

संवाददाता सम्मेलन में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर,मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा अध्यक्ष सतीश पॉल मुजनी,सोनाल शांति,रियाज अंसारी,शकील अहमद भी उपस्थित थे.

Comments


bottom of page