चिराग का बड़ा दावा- झारखंड में इंडी गठबंधन की होगी बड़ी हार
- Jay Kumar
- Oct 23, 2024
- 2 min read

TVT NEWS DESK
रांची (RANCHI) : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने दावा किया है कि झारखंड में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनेगी. चिराग ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ हरियाणा के बाद अगली बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है. लोजपा प्रमुख चिराग ने यह भी कहा कि वह झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा उनकी पार्टी को एक सीट दिए जाने से पूरी तरह ‘संतुष्ट’ हैं. उनकी पार्टी और उन्हें इस सीट समझौते से किसी तरह की अपमानित महसूस नहीं होना पड़ा है. भाजपा ने झारखंड में भी हमें उचित सम्मान दिया है.
एनडीए की जीत के लिए झारखंड में करेंगे प्रचार
चिराग ने कहा कि 24 अक्टूबर को उनकी पार्टी के उम्मीदवार जनार्दन पासवान चतरा में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और इस दौरान वह खुद मौजूद रहेंगे . चिराग ने यह भी कहा कि “अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के अलावा एनडीए के प्रत्याशियों की जीत के लिए प्रचार भी करेंगे.
गौर तलब है कि झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव में भाजपा 68 सीट पर और आजसू 10, जनता दल यूनइटेड दो और लोजपा एक सीट पर चुनाव लड़ रही है. पासवान ने कहा, “हमें विश्वास है कि राजग झारखंड में मजबूत सरकार बनाएगी और कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन हरियाणा के बाद अपनी अगली बड़ी हार की ओर बढ़ रहा है.
पीएम और मेरे बीच कुछ लोग दरार डालना चाहते हैं
चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा, “बहुत से लोग हैं, जो मेरे और प्रधानमंत्री के बीच दरार डालना चाहते हैं. वे कभी सफल नहीं होंगे. मैं यह बताना देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी न केवल खुश है बल्कि पूरी तरह से संतुष्ट है.









Comments