बिलासपुर रेल हादसा: जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, फेल लोको पायलट चलाया ट्रेन, चली गई 12 जानें !!!
- Dev Kumar
- 3 days ago
- 1 min read

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 4 नवंबर को हुई भीषण रेल दुर्घटना पर रेल सुरक्षा आयुक्त की जांच रिपोर्ट ने चौंकाने वाले तथ्य उजागर किए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जिस स्थानीय यात्री ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हुई, उसे एक ऐसे लोको पायलट के हवाले कर दिया गया था जो अनिवार्य ‘योग्यता परीक्षा’ में फेल हो चुका था। डरावनी बात यह है कि ट्रेन संचालन के दौरान वह लगातार फोन पर वरिष्ठ अधिकारियों से छोटे-छोटे तकनीकी निर्देश लेता रहा, जो उसके ज्ञान की भारी कमी दर्शाता है।
कोलकाता स्थित दक्षिण पूर्वी सर्कल के रेल सुरक्षा आयुक्त बृजेश कुमार मिश्रा द्वारा रेलवे बोर्ड को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि एमईएमयू ट्रेन संख्या 68733 के लोको पायलट ने 9 जून को परीक्षा दी थी, जिसमें वह असफल रहा। इसके बावजूद उसे ट्रेन संचालन की जिम्मेदारी दे दी गई। हादसे में लोको पायलट सहित 12 लोगों की मौत और 19 यात्री घायल हुए थे।
जांच में सामने आया कि लोको पायलट ने ट्रेन चलाते समय दो बार फोन कर सुरक्षा संबंधी सामान्य प्रक्रियाओं की जानकारी मांगी—पहली बार गटोरा स्टेशन पर चेन पुलिंग रीसेट करने के लिए और दूसरी बार पार्किंग ब्रेक हटाने के लिए। विशेषज्ञों के अनुसार, ये बुनियादी जानकारी हर लोको पायलट को होती है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि रेड सिग्नल पर ट्रेन को नियंत्रित न कर पाने के कारण ही टक्कर हुई।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने माना कि ट्रेन एक व्यक्ति द्वारा संचालित होने वाली होती है और योग्यता परीक्षा अनिवार्य है, फिर भी फेल लोको पायलट को तैनात कर दिया गया, जिससे हादसा और भी गंभीर हो गया।









Comments