BIG BREAKING : कार की स्टेपनी में छुपा कर रखे गए 25 लाख बरामद, जांच में जुटी आयकर विभाग
- Jay Kumar
- Nov 14, 2024
- 1 min read

TVTV NEWS DESK
रांची ( Ranchi) : आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को देवघर से धनबाद जा रहे गिरिडीह जिला के देवरी मोड पर एक कार से 25 लाख रुपया बरामद किया है. जो कार की पिछली हिस्से के डिक्की में रखे स्टेपनी में छिपाकर रखा था. आयकर विभाग फिलहाल रुपए के स्रोतों की जांच कर रहा है. इससे पहले इसी वाहन की पुलिस ने जांच भी की थी, लेकिन पुलिस को रूपया बरामद नहीं हुआ था.

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि देवघर से धनबाद की तरफ जा रहे एक वाहन में रुपया है. सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग ने देवघर से धनबाद जाने वाले सभी रास्तों की जानकारी गूगल मैप से ली. इसके बाद गिरिडीह पुलिस को वाहन में रुपया होने की सूचना दी. वहीं दूसरी तरह आयकर विभाग की क्यूआरटी को गूगल मैप के अनुसार देवघर के सभी रास्तों पर नजर रखने का निर्देश दिया. आयकर विभाग की ओर से दी गयी सूचना और गूगल मैप के अनुसार पुलिस ने देवड़ी मोड़ के पास गाड़ी को रोक कर जांच की और रुपए नहीं मिलने की वजह से उसे छोड़ दिया. इस बीच आयकर विभाग की क्यूआरटी भी वहां पहुंच गयी और गाड़ी रोक कर जांच की. जांच के दौरान गाड़ी में कहीं रूपया नहीं मिला. इसके बाद क्यूआरटी ने गाड़ी की स्टेपनी खुलवायी. जिसके बाद स्टेपनी में छिपा कर रखे गए 25 लाख रुपया बरामद किया.









Comments