top of page

जब तक जिंदा हूं आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा: चिराग पासवान

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 24, 2024
  • 2 min read

ree

** हेमंत सरकार ने झारखंड की गरीब जनता का पैसा लूटाः चिराग पासवान


** जेएमएम कांग्रेस गठबंधन में महिलाओं की सुरक्षा को खतरा


** हेमंत सोरेन ने युवाओं को पांच लाख नौकरी का वादा कर ठगा: चिराग


** कांग्रेस सरकार में रामलला को टेंट में रहना पड़ा


** जेएमएम कांग्रेस सरकार से झारखंड को संकट

 

TVT NEWS DESK


चतरा ( CHATRA ) :  लोकजनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो  और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गुरूवार को चतरा विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के नामांकन में शामिल हुए. इस मौके पर चिराग ने अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के संघर्षों की कसम खाते हुए कि जब तक चिराग पासवान जिंदा है, तब तक आरक्षण और संविधान पर कोई आंच नहीं आएगी.

झारखंड को खतरे में डाल दिया है हेमंत सरकार ने

चिराग ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएमएम कांग्रेस की सरकार ने झारखंड को खतरे में डाल दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार राज्य के गरीबों का पैसा लूटकर अपने घरों में भरने का काम कर रहे हैं. जेएमएम कांग्रेस ने राज्य में महिलाओं को असुरक्षित कर दिया है. युवाओं को पांच लाख नौकरी देने के नामपर पांच सालों तक ठगा. इसलिए झारखंड को भ्रष्टाचार और लूट की सरकार से मुक्त करने के लिए भाजपा की सरकार बनानी जरूरी है.

 

कांग्रेस सरकार में राम मंदिर की कल्पना बेमानी थी

चिराग पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार में राम मंदिर बना. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने राम मंदिर के बारे में सोचा तक नहीं. पाँच सौ सालों से हमारे रामलला धूप, धूल, गर्मी, बरसात सहते रहे. कांग्रेस की सरकार के दौरान श्री राम जी को टेंट में रहना पड़ा और उनकी कोई सूध लेने वाला नहीं था. लेकिन देश में भाजपा की सरकार बनते ही श्री राम भक्तों को भव्य राम मंदिर देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जिसका लोकार्पण और श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया.

Comments


bottom of page