top of page

एनकाउंटर में ढेर पीएलएफआई एरिया कमांडर लम्बू पर दर्ज थे 29 मामले PLFI ENCOUNTER

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 30, 2024
  • 2 min read

ree

दो पिस्टल, गोली, 1.32 लाख कैश समेत कई सामान बरामद  

चक्रधरपुर: पश्चिम सिंहभूम (WEST SINGHBHUM) जिले के टेबो और बंदगाँव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में ढेर किया गया पीएलएफआई (PLFI) एरिया कमांडर रांडुग बोदरा उर्फ़ लम्बू पुलिस के लिए सिरदर्द बन चूका था. एरिया कमांडर लम्बू पर पश्चिम सिंहभूम और खूंटी जिले के विभिन्न थानों में कुल 29 मामले दर्ज हैं. उसके ऊपर हत्या समेत उग्रवादी हिंसक घटनाओं को अंजाम देने को लेकर भादवी, बीएनएस और सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी. लेकिन इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने 3-4 दस्ता सदस्यों के साथ पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबो और बंदगाँव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में घूम रहा है और किसी बड़े विध्वंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में है.


ree

29 नवम्बर को विशेष अभियान दल का गठन कर उसकी तलाश में सुरक्षाबलों ने टेबो और बंदगाँव थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र अभियान चलाया. 30 नवम्बर को अभियान के दौरान जब पीएलएफआई रांडुग बोदरा उर्फ़ लम्बू ने सुरक्षाबलों को उसकी तरफ आते देखा तो उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इधर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की. सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी घटना स्थल से भाग खड़े हुए. इसके बाद जब सुरक्षाबलों ने घटना स्थल की जांच की तो मौके पर रांडुग बोदरा उर्फ़ लम्बू की लाश मौके से बरामद की गयी.


ree

उसके लाश के पास से 2 पिस्टल, पिस्टल का 4 पीस जिन्दा कारतूस, लेवी रसीद, 7 पीस मोबाइल फ़ोन, 10 पीस सिम कार्ड, 1 पिठ्ठू बैग, एक लाख 32 हजार 240 रुपये नगद राशि, 2 पीस मोटरसाइकिल की चाबी बरामद की गयी. पुलिस द्वारा बताया गया है की रांडुग बोदरा उर्फ़ लम्बू पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर था. वह पश्चिम सिंहभूम जिले के ही बंदगाँव थाना क्षेत्र के जिकिलता गाँव का रहनेवाला था. उसके पिता का नाम गोला बोदरा है. पुलिस रांडुग बोदरा उर्फ़ लम्बू के ढेर किये जाने से राहत की साँस ले रही है. क्योंकि रांडुग बोदरा उर्फ़ लम्बू ने अपने हिंसक कांडों से इलाके में दहशत बना रखा था. आये दिन उग्रवादी घटना से पुलिस परेशान थी. लम्बू  के एनकाउंटर के बाद भी पुलिस ने ईलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखा है.



       

Comments


bottom of page