top of page

हेमंत सोरेन ने रचा नया इतिहास, प्रचंड लहर के बाद भी चार मंत्री हार गए चुनाव, इंडी नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक 24 को

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 23, 2024
  • 2 min read


ree

  

 

TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) –  झारखंड विधानसभा 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारी बहुमत से विजय हासिल कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है, अब तक राज्य में किसी सरकार ने दुबारा जीत हासिल नहीं की थी. सीएम हेमंत सोरेन के चौथी बार सीएम बनने पर भी एक नया रिकॉर्ड बनेगा. वे पहले सीएम होंगे, जो चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की बहुत बड़ी भूमिका है, जिन्होंने ने ना केवल अपने विधानसभा सीट गांडेय से जीत हासिल, बल्कि चुनाव प्रचार के दौरान 100 सभाएं की और अपने पार्टी के साथ सहयोगी दल के प्रत्याशियों को जीत में बड़ी भूमिका निभाई.



मैयां योजना के कारण मिला भारी समर्थन

हेमंत सोरेन की जीत में यूं तो कई फैक्टर काम किया, उसमें सबसे बड़ा फैक्टर मैयां योजना रहा. राज्य की महिलाओं ने झामुमो के इस महत्वाकांक्षी योजना को भरपूर समर्थन किया, वहीं चुनाव के दौरान इस योजना की राशि 2500 रू0 देने के वादे ने जीत को और भी प्रचंड बना दिया. 450 सिलिंडर, अबुआ आवास,बिजली माफी के साथ हेमंत सोरेन के जेल जाने की सहानुभूति के कारण भी झामुमो की लहर चली और इसी लहर में कांग्रेस और राजद की नैया भी पार लग गई.





ree

मोदी और भाजपा की सारी मेहनत पर फिर गई पानी

चुनाव में भाजपा का एक भी नारा और नेरेटिव काम नहीं कर सका. पीएम मोदी और भाजपा के तमाम दिग्गजों ने पूरा जोर लगाया, लेकिन 2019 से भी बुरी हार इस बार भाजपा को देखना पड़ा. बाबूलाल मरांडी, सीता सोरेन,गीता कोड़ा, लोबिन हेम्ब्रम, कमलेश सिंह जैसे दूसरे पार्टी से आए नेताओं को कोई लाभ भाजपा को नहीं मिला. कोल्हान में चंपई सोरेन कोई खास कमाल नहीं कर पाए. प0 सिंहभूम जिला में तीसरी बार लगातार भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है.  

 



ree

प्रचंड लहर में भी हार गए हेमंत के चार मंत्री

विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन सरकार को हर तरफ प्रचंड बहुमत मिला है, इसके बावजूद उनके चार मंत्री चुनाव हार गए हैं. इनमें गढ़वा से पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, लातेहार से शिक्षा मंत्री वैद्यानाथ राम, डुमरी से बेबी देवी और पश्चिमी जमशेदपुर से बन्ना गुप्ता शामिल हैं.

 

नव-निर्वाचित विधायकों को बैठक 24 को 11 बजे से  

इंडी गठबंधन के सभी नव-निर्वाचित विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक 24 नवंबर 2024 को दिन के 11 बजे से रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास आहूत की गई है. 

Comments


bottom of page