top of page

BREAKING : रांची में अपराधियों का हौसला बुलंद, जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Dec 15, 2024
  • 1 min read

ree

 TVT NEWS DESK

रांची ( RANCHI) :  राजधानी रांची में अपराधिक घटनाओं में कमी आने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े और सरेआम किसी की हत्या करने से नहीं चूक रहे. ताजा घटना रविवार दोपहर को राजधानी के   नामकुम थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी मधुसूदन राय की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

जानकारी के मुताबिक मृतक मृतक जमीनकारोबारी अपनी स्कूटी से जा रहे थे, उसी समय घात लगाए अपराधियों ने उनपर पीछे से करीब 12 दनादन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही मधुसूदन राय की मौत हो गई.   


जांच में जुटी पुलिस, जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने भरोसा

घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल पूरे दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच में जुट गए. उनके साथ डीएसपी हेडक्वार्टर एक  अमर कुमार पांडे और नामकुम थाना प्रभारी भी मौजूद थे. ग्रामीण एसपी ने कहा है कि अपराधियों की तलाश की जा रही है. टाटीसिलवे से रामपुर जाने के रास्ते में यह गोली कांड हुई है. जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ा जाएगा. डीएसपी हेडक्वार्टर 1 अमर कुमार पांडे ने बताया की रेकी करके हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पूरा इलाका सुनसान है, इस वजह से हत्यारों की तलाश में थोड़ी परेशानी हो रही है. लेकिन आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. साथ ही चश्मदीद की तलाश में की जा रही है.

 

Comments


bottom of page