top of page

Big Breaking : पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र की संदेहास्पद अवस्था में शव बरामद, पिता ने हत्या का लगाया आरोप, जाँच में जुटी पुलिस

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Dec 1, 2024
  • 2 min read


ree

T V T News Desk

चाईबासा ( CHAIBASA ) : प0 सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर पॉलीटेक्निक कालेज के हॉस्टल में एक छात्र का उस्के कमरे में फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया है. 17 वर्षीय मृतक छात्र उचित महतो बोकारो जिले के पिंडराजोड़ा का रहने वाला है और इसी साल अगस्त महीने में ही कॉलेज में दाखिला लिया था. मृतक छात्र उचित महतो 27 नवंबर को ही गांव से छुट्टी बिता कर लौटा था और तीन दिन बाद ही उसका शव बरामद किया है, बेटे की मौत पर मृतक छात्र के पिता भुनेश्वर महतो ने आत्महत्या मानने से साफ इंकार कर दिया है और हत्या का आरोप लगाते हुए जगनाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके जगनाथपुर पुलिस जांच में जुट गयी है.


ree


मौत से पहले छात्र ने घर वालों से की थी बात


मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि उसके बेटे ने आत्महत्या नहीं की है. उसके बेटे की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है.पिता का कहना है कि 30 नवम्बर को कॉलेज के प्रिंसिपल ने फ़ोन कर जानकारी दी कि उसके बेटे ने कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बेटे की आत्महत्या की खबर पाकर वे बोकारो से जगन्नाथपुर पंहुचें. मृतक छात्र के पिता भुवनेश्वर महतो ने बताया कि घटना से कुछ घंटे पहले ही उसके बेटे उचित महतो ने उनके परिवार से रोज की तरह हंसी ख़ुशी बात की थी. उसके बातचीत से ऐसा लगा नहीं की वह कोई गलत कदम उठाने वाला है.


ree

कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप


मृतक छात्र के पिता को संदेह है कि उसका बेटा किसी बड़ी साजिश का शिकार बना है और अज्ञात लोगों ने उसके बेटे की हत्या कर दी है. पिता ने जगन्नाथपुर में हत्या का मामला दर्ज कर हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. पिता ने जगन्नाथपुर पॉलीटेक्निक कालेज की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किये हैं. यही नहीं उन्होंने कॉलेज के विधि व्यवस्था और उच्च पदाधिकारियों पर सवाल खड़े करते हुए उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. बहरहाल छात्र के आत्महत्या के मामले ने पिता के बयान के बाद एक नया मोड़ ले लिया है. अब सवाल यह उठता है की कॉलेज में छात्र की हत्या किसने और क्यों की है. इस सवाल से पर्दा उठाने की जिम्मेदारी अब जगन्नाथपुर पुलिस की है. जगन्नाथपुर पॉलीटेक्निक कालेज में हुई छात्र की रहस्यमय मौत ने कॉलेज में पढने वाले अन्य छात्र और अभिभावकों को भी सकते में ला दिया है. सभी अब कॉलेज की सुरक्षा को लेकर भयभीत नजर आ रहे हैं.

Comments


bottom of page