top of page

बंदगाँव में फिर ट्रिपल मर्डर, धारदार हथियार से माँ बाप और बेटी को काट डाला, तीनों का नग्न शव बरामद, डायन बिसाही के आरोप में हत्या का शक

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 12, 2024
  • 2 min read

ree

पश्चिम सिंहभूम: झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड में हत्याओं का दौर जारी है। पिछले दिनों तीन फेरीवालों की हत्या की घटना को अभी कुछ ही दिन बीते ही थे कि अब फिर एक बार एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की खबर से बंदगाँव में सनसनी फ़ैल गयी है.


ताजा मामले में बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र के चम्पाबा पंचायत के सियांकेल गांव में एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत उनकी 24 वर्षीय बेटी की डायन बिसाही के आरोप में धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। ध्यान देने वाली बात यह भी है की तीनों शव के शरीर पर एक भी कपड़े नहीं थे। सभी शव नग्न अवस्था में थी. सभी शव के सिर और गर्दन में धारदार हथियार से कटे होने का निशान पाया गया है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। जिन लोगों की हत्या की गई है उनमें पति डुग्लू पूर्ति 57 वर्ष, पत्नी सुकबरो पूर्ति 48 वर्ष और बेटी डस्किर पूर्ति 24 वर्ष शामिल हैं. सभी बंदगाँव प्रखंड के टेबो थाना क्षेत्र के सियांकेल गाँव के रहने वाले हैं.


मृतक दंपति के भतीजे हरी प्रकाश पूर्ति ने शक जाहिर करते हुए कहा है कि उनके चाचा चाची और उनकी चचरी बहन की डायन बिसाही के आरोप में हत्या की गई होगी। बताया जाता है की 10 अक्टूबर की रात को अज्ञात हमलावरों ने तीनों को उनके घर से खींचकर बाहर निकाला और उसके बाद उनकी धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी. इसके बाद हत्यारों ने साक्ष्य छुपाने के लिए तीनों के शव को दूर जंगल के चुरिनकोचा पहाड़ी में ले जाकर फेंक दिया था. हालाँकि पुलिस तीनों की हत्या के पीछे डायन बिसाही के आरोप से फिलहाल इंकार किया है. पुलिस का कहना है की इस हत्याकांड को लेकर जांच चल रही है और पुलिस हत्या के कारणों के हर बिंदु पर अनुसंधान कर रही है. पुलिस का कहना है की जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Comments


bottom of page