एनएच 75 सड़क मार्ग में सवारी गाड़ी ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
- Jay Kumar
- Feb 17
- 2 min read

चाईबासा: सोमवार को चाईबासा चक्रधरपुर के एनएच 75 सड़क मार्ग को ग्रामीणों ने सारदा गाँव के पास जाम कर दिया. इस जाम के कारण एनएच 75 सड़क मार्ग से आवागमन कर रहे लोग डेढ़ घंटे तक जाम में फंसे रहे. दरअसल रवि कुमार जामुदा नामक एक युवक की सारदा में सड़क हादसे में मौत हो गयी. जिसको लेकर ग्रामीण और युवक के परिजन मुआवजा देने की मांग करने लगे और सड़क जाम कर दिया. मौके पर चाईबासा के सदर डीएसपी भी पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की ताकि सड़क जाम हटाया जा सके.
सड़क दुर्घटना सोमवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक सारदा गाँव निवासी मोटाई जामुदा का बेटा रवि जामुदा बाइक से अपनी घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान एनएच 75 सड़क मार्ग में सारदा पंचायत भवन के पास एक सवारी गाड़ी ने बाइक सवार रवि जामुदा को तेज रफ़्तार में टक्कर मार कर फरार हो गयी. इस सड़क हादसे में रवि जामुदा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.

रवि जामुदा की मौत के बाद उसके घरवाले सहित सभी ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने शाम 4 बजे मुआवजे की मांग को लेकर चाईबासा चक्रधरपुर एनएच 75 सड़क मार्ग को सारदा गाँव के पास जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों क्ष्रोर में वाहनों की कतार लग गयी और राहगीर परेशान रहे. वहीं ग्रामीण सड़क हादसा और मौत के मामले को लेकर प्रदर्शन करते रहे. शाम 5 बजे सड़क जाम की खबर पाकर चाईबासा सदर डीएसपी प्रशिक्षु आइपीएस मिथिलेश राय, सदर सीओ उपेन्द्र कुमार और मुफ्फसिल थाना के थाना प्रभारी रंजित उरांव घटना स्थल पहुंचे.
अधिकारियों ने ग्रामीणों को सड़क जाम हटाने की अपील की. साथ ही साथ उन्हें आश्वासन दिया की उनकी सभी मांगों पर प्रशासन गंभीरता पूर्वक विचार कर नियमानुसार उचित मुआवजा देगी. अधिकारियों के द्वारा समझाने और आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने शाम तक़रीबन साढ़े 5 बजे सड़क जाम हटा लिया. सड़क जाम हटने के बाद जाम में फंसे लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन जिस तरह से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं और लोगों की जान जा रही है. उससे जिले के लोग काफी परेशान हैं.









Comments