top of page

चाईबासा सरकारी कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और ट्रेनों की लेटलतीफी के खिलाफ युवा कांग्रेस छेड़ेगी वृहद जनांदोलन

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Apr 14
  • 2 min read

ree

चाईबासा: रविवार को चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में युवा कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सह-प्रभारी राकेश साहू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, प्रदेश सचिव सुरेश संवैया और जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय विशेष रूप से उपस्थित रहे।


बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जिला कमेटी को आगामी 100 दिनों का विशेष टास्क सौंपा है। इस अवधि में जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक कमेटियों का विस्तार किया जाएगा और सभी पदाधिकारियों को विधानसभा एवं प्रखंड स्तर का दायित्व सौंपा जाएगा।


ट्रेन लेटलतीफी सहित प्रमुख जनमुद्दों पर निर्णायक लड़ाई का ऐलान

बैठक में चाईबासा एवं जिले के प्रमुख जनसमस्याओं को चिन्हित करते हुए वृहद जनांदोलन की रणनीति तय की गई। श्री बांकिरा ने एनएच-75 पर दिन में भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही, यात्री ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी, जलापूर्ति योजना के तहत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मति में लापरवाही, सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, जैसे जनहित के अहम् मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस निर्णायक संघर्ष छेड़ेगी।


रेलवे को कांग्रेस की चेतावनी

उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे एवं जिला प्रशासन पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और आम जनता की परेशानियों को अनदेखा कर रही है। श्री बांकिरा ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो जिला और रेलवे प्रशासन को जनआक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।


भ्रष्टाचार पर तीखा हमला

सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर उन्होंने कहा कि “अधिकारी अब रिश्वतखोरी को सिस्टम का हिस्सा मान बैठे हैं, जिससे जनता त्रस्त है। भ्रष्ट अधिकारियों की पहचान कर उन्हें सख्त सबक सिखाने का समय आ गया है।”


बैठक में कई पदाधिकारी रहे मौजूद

इस बैठक में युवा कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा, जिला उपाध्यक्ष राजू कायम, जिला महासचिव सन्नी रॉबर्ट अंथोनी, जगन्नाथ प्रधान, ज्योति मुंडरी, मझगांव विधानसभा अध्यक्ष गोविंद पाट पिंगुवा, चाईबासा नगर अध्यक्ष रूपेश पुरती, नोवामुंडी अध्यक्ष संजीत तिरिया, हाटगम्हरिया अध्यक्ष चन्द्रशेखर गागराई, नीरज साहु, युधिष्ठिर प्रधान, प्रवीण लागुरी, युवराज पुरती, प्रकाश तिरिया सहित कई अन्य युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments


bottom of page