डॉ विजय सिंह गागराई चक्रधरपुर सीट से बतौर झामुमो प्रत्याशी प्रस्तुत की दावेदारी, गुरुजी से लिया आशीर्वाद
- Jay Kumar
- Oct 21, 2024
- 1 min read

चक्रधरपुर: पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से ताल ठोंकने चुनावी समर में कूद गए हैं। रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ रांची पहुंचे डॉ विजय सिंह गागराई ने चक्रधरपुर सीट से बतौर झामुमो उम्मीदवार अपनी दावेदारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष प्रस्तुत कर दी है।

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर 51 हजार रुपये की पर्ची कटाई है। दावेदारी पेश करने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव लड़ने का सबको समान अधिकार है। मैंने चक्रधरपुर से अपना आवेदन पार्टी कार्यालय में दे दिया है। पार्टी का निर्णय सर्वमान्य होगा। दावेदारी पेश करने के बाद डॉ विजय सिंह गागराई ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।









Comments