top of page

सरकार के खिलाफ वैश्य मोर्चा ने खोला मोर्चा, 31 जुलाई को दिल्ली में और 6 को रांची में महाधरना

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 27
  • 2 min read
ree

 

रांची डेस्क

रांची  ( RANCHI ) : ओबीसी वैश्य मसुदाय अपनी मांगों को लेकर झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा राज्य की राजधानी रांची से देश की राजधानी दिल्ली तक संघर्ष करेगी. सबसे पहले 31 जुलाई को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर त्राहिमाम महाधरना दिया जायेगा. फिर 6 अगस्त को राज्य की राजधानी रांची में विधानसभा के समक्ष चेतावनी महाधरना का आयोजन किया जायेगा. इन दोनों कार्यक्रमों की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इस बाबत आज रांची के रेडियम रोड़ स्थित होटल आलोका सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता ने किया.

27 फीसदी आरक्षण और 7 जिलों में समान आरक्षण की मांग

बैठक में तय किया गया कि 31 जुलाई को जंतर-मंतर पर महाधरना कार्यक्रम के पाश्चात्य ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, जाति आधारित जनगणना, झारखंड में भी पिछड़ा वर्ग मंत्रालय का गठन, वंचित 7 जिलों में भी एक समान आरक्षण लागू करने, छोटे दुकानदारों के 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, वैश्यों की लूटी गयी जमीन वापसी, पुलिसिया जुल्म रोकने, हत्या, लूट, रंगदारी पर रोक लगाने, सुरक्षा आदि मांगों से संबंधित स्मार-पत्र राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सौंपा जायेगा. जबकि 6 अगस्त को विधानसभा के समक्ष महाधरना के पाश्चात्य राज्यपाल और मुख्यमंत्री को इन्हीं मांगों से संबंधित स्मार-पत्र दिया जायेगा. सभी पदाधिकारियों को इसके लिए अलग-अलग जवाबदेही सौंपा गया है.

 सत्ता में आने के बाद वैश्य समाज को दरकिनार करती है पार्टियां – महेश्वर साहू

इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि सभी सरकारों ने वैश्य ओबीसी को छलने का काम किया है. हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. दलों के नेता अपने भाषणों में ओबीसी और वैश्यों की हित की बात करते हैं. और सत्ता में आने के बाद समाज और ओबीसी को दरकिनार कर देते हैं, यह हमें समझने की जरूरत है. श्री साहु ने कहा कि वैश्य मोर्चा अपने समाज और ओबीसी के लिए हर स्तर पर लड़ने का विगुल फूंक दिया है. सभी को एक साथ आ कर इस लड़ाई को आगे बढ़ाने की जरूरत है.

ree

 संगठन विस्तार के तहत इस बैठक में रातू के सामाजिक कार्यकर्ता शिवपूजन प्रसाद को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि कुडू के मुरलीधर प्रसाद को केंद्रीय संगठन सचिव एवं चंदवा के अरुण प्रसाद साहु को लातेहार जिला का संयोजक एवं पवन कुमार को बरियातू और बालूमाथ प्रखंड का प्रभारी बनाया गया. इस बैठक में अनेक लोगों ने सदस्यता भी ग्रहण किया.

इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमारसाहु, केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहु, हाइकोर्ट के अधिवक्ता सहदेव चौधरी, उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव कपिल प्र. साहु, आदित्य नारायण प्रसाद, शिव प्रसाद साहु, संगठन महासचिव कृष्णा साहु, अनिल वैश्य, संगठन सचिव लखन अग्रवाल, चतुर साहु, राजेन्द्र साहु, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, केंद्रीय सदस्य प्रेम प्रकाश गुप्ता, नरेश साहु, नंदकिशोर भगत, महानगर महासचिव मनोज कुमार, रामगढ़ जिला महासचिव हरिदास साव, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणू देवी, महासचिव पूनम जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहु, कार्यकारी अध्यक्ष अधिवक्ता मनोज चौधरी, सचिव आदित्य पोद्दार, शिव पूजन प्रसाद, सुदामा प्रसाद, अविनाश कुमार उपस्थित थे.

Comments


bottom of page