top of page

कोल्हान के जंगल में सक्रिय हैं माओवादियों के शीर्ष नेता, भारी मात्रा में आईईडी बम और विस्फोटक बरामद

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 20
  • 1 min read
ree

 



चाईबासा  ( CHAIBASA ) : पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावाँ जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, अजय महतो, पिंटु लोडरा, जयकांत समेत अन्य हार्डकोर नक्सली सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए सक्रिय रूप से भ्रमणशील हैं.

 

ree


सुरक्षा बलों पर हमला के फिराक में हैं नक्सली

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली थी कि नक्सलियों ने टोकलो और कुचाई थाना क्षेत्र की सीमा पर घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है, जिससे वे सुरक्षा बलों पर हमला कर सकते हैं. इसके बाद झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 60 बटालियन और दोनों जिलों की पुलिस के संयुक्त अभियान दल ने 19 जुलाई से तलाशी अभियान चलाया.

 

नक्सलियों की साजिश नाकाम

20 जुलाई को जंगल में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई. बरामद सामग्रियों में 2-2 किलो के 14 शक्तिशाली आईईडी बम, देशी हैंड ग्रेनेड, अमोनियम नाइट्रेट पाउडर, पटाखा पाउडर, स्टील कंटेनर सहित अन्य सामग्री शामिल हैं. बरामद सभी विस्फोटकों को मौके पर बम निरोधक दस्ते की मदद से निष्क्रिय कर सुरक्षित तरीके से विस्फोट कर विनष्ट कर दिया गया है. इससे पहले कि नक्सली सुरक्षा बलों को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाते, उनकी साजिश को सफलतापूर्वक सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है.

 पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बनाने और इलाके में उनकी उपस्थिति को कमजोर करने में अहम माना जा रहा है. सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सल विरोशी इस अभियान को लगातार जारी रखा गया है और क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है.


Comments


bottom of page