जिले के सभी पांचों सीट पर इस बार खिलेगा कमल – संजय पांडेय
- Jay Kumar
- Oct 21, 2024
- 2 min read

TVT NEWS DESK
रांची ( RANCHI) : भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) जिला कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने की, जिसमें जिला कमेटी, चाईबासा नगर, और सभी प्रखंडों के मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक और वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
बैठक में जवाहरलाल बानरा,मनोज लेयांगी, जेबी तुबिद, मनोज महतो, अनूप सुल्तानिया,मनीष राम, सतीश पुरी, शुरू नंदी मैजूद रहे. बैठक में चाईबासा विधानसभा की प्रत्याशी गीता बालमुचू का नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ जीतने और एक कमल खिलाकर प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प लिया.
सभी प्रत्याशी को जिताने के लिए जुटे कार्यकर्ता – जिला अध्यक्ष
जिला अध्यक्ष संजय पांडे ने कहा, "पश्चिम सिंहभूम की सभी पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है. भाजपा ने इस चुनाव में आधी आबादी का सम्मान करते हुए दो महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. हम सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहें और प्रत्याशी को जिताने के लिए समर्पित रहें.
सभी कार्यकर्ता मुझे नहीं खुद को समझें प्रत्याशी – गीता बालमुचू
सदर चाईबासा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हम सभी को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि वह उनके सुख-दुख में सहभागी रही है, भले पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है पर पूरी बीजेपी पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को प्रत्याशी समझ कर इस चुनाव में अपना योगदान देंगे, क्योंकि चाईबासा विधानसभा की जनता नेतृत्व की कमी से दुखी है. भाजपा को रोकने के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. चाईबासा विधानसभा के विधायक रहे वर्तमान मंत्री की कार्यप्रणाली से जनता दुखी है, और इस बार भाजपा को जीत दिलाने का मन बना चुकी है. उन्होंने चाईबासा विधानसभा के सभी नागरिकों से 24 अक्टूबर को नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की, जिससे वे चाईबासा विधानसभा के विकास में सहभागी बन सकें.
प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने गीता बालमुचू को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा, "वर्तमान विधायक की कार्यप्रणाली से लोग असंतुष्ट हैं. गांव-गांव में यह चर्चा है कि इस बार परिवर्तन का मूड बन चुका है, और भाजपा का प्रत्याशी गीता बालमुचू एक बेहतर विकल्प हैं.









Comments