top of page

चक्रधरपुर की सडकों पर खड़ी है माँ दुर्गे की प्रतिमाएं

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 14, 2024
  • 2 min read

प्रशासन पर गुस्सा जाहिर करते हुए पूरा चक्रधरपुर आज है बंद, शाम को धूमधाम से निकाली जाएगी विसर्जन जुलुस


ree

चक्रधरपुर के लिए 13 अक्टूबर का दिन शक्ति और माँ दुर्गे की उपासना करने वालों के लिए दुःख और तकलीफ का दिन रहा. इस दिन चक्रधरपुर के 21 पूजा पंडाल कमिटी माँ दुर्गे की प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं कर पाए. जो प्रतिमाएं पंडाल से निकली भी वो प्रतिमाएं नदी घाट तक नहीं पहुँच पायी. पुलिस के द्वारा साउंड सिस्टम को पकड़ लिए जाने के बाद विवाद को खत्म करने में प्रशासन नाकाम रही. नतीजा यह हुआ की रात 9 बजे प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ. केवल दो प्रतिमाओं का ही विसर्जन संपन्न हुआ.


ree

चक्रधरपुर की सडकों पर माँ दुर्गे की प्रतिमाएं खड़ी हैं. माँ की प्रतिमाओं को सड़क पर खड़ी देख लोगों के मन में भारी दुःख और हृदय व्यथित है. लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा और मन में करुण भाव इतना है की पूरा चक्रधरपुर आज बंद है. एक अघोषित बंद की तरह बाज़ार दूकान सब बंद है. पूरा चक्रधरपुर मायूस है. आज तक चक्रधरपुर में ऐसा कभी नहीं हुआ जब प्रतिमाओं का विसर्जन बीच रास्ते में रुक गया. माँ की प्रतिमाओं के विसर्जन में आई बाधा ने सभी के मन को गहरी ठेंस पहुंचाई है. यह दर्द का अहसास हर पूजा कमिटी और श्रद्धालु आज महसूस कर रहा है. लोग बस यही कह रहे हैं की " आज उनकी माँ सड़क पर रात से खड़ी है, हम उन्हें हर्षोल्लास के साथ विदा नहीं कर पाए"


ree

बहरहाल इन सबके बीच प्रशासन ने आज फिर चक्रधरपुर के तमाम पूजा कमिटी के पादाधिकारियों से सुबह बैठक की है. इस बैठक में चक्रधरपुर की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, एसडीपीओ लालिन कुमार मरांडी और चाईबासा एएसपी पारस राणा मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में सोमवार शाम को हर्षोल्लास के साथ पुरे भक्ति भावना के साथ माँ के प्रतिमाओं को उसी तरह विसर्जित करने का निर्णय लिया गया. जैसा की पिछले वर्षों में होता आया है. माँ के प्रतिमाओं को विसर्जित नहीं कर पाने के लिए सभी पूजा कमिटियों ने श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर माफ़ी भी मांगी है.


ree

कमिटी के पदाधिकारियों का कहना है की जो घटना रविवार को घटी ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसपर प्रशासन को विशेष ध्यान देना होगा. सभी पूजा कमिटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है की आज सोमवार शाम को धूमधाम से माँ दुर्गे की प्रतिमाओं का विसर्जन होगा.


ree

इस विसर्जन को देखकर माँ के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए श्रद्धालुओं को कमिटी के द्वारा आमंत्रण की अपील की गयी है. माँ की विदाई में सभी श्रद्धालु भारी संख्या में उनका स्वागत सत्कार और पूजन करें यही अपील पूजा कमिटी ने आज भक्तों से की है.    


Comments


bottom of page