top of page

एसआर मिश्रा ने किया झारसुगुड़ा का दौरा, रेलकर्मियों की समस्याओं को किया सूचीबद्ध

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 19, 2024
  • 2 min read

ree

​झारसुगुड़ा (JHARSUGUDA): दक्षिण पूर्व रेलवे में मेंस कांग्रेस SERMC को मान्यता मिलने के बाद मेंस कांग्रेस के महासचिव एसआर मिश्रा SR MISHRA के द्वारा ताबड़तोड़ विभिन्न स्टेशनों का दौरा कर रेलकर्मियों की समस्याओं का अवलोकन किया जा रहा है. इसी क्रम में एसआर मिश्रा ने शनिवार को चक्रधरपुर रेल मंडल CHAKRADHARPUR RAILWAY DIVISION के आयरन गेट कहे जाने वाले झारसुगुडा स्टेशन का दौरा किया. झारसुगुडा पहुँचते ही स्थानीय मेंस कांग्रेस के ब्रांच के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.


ree

इस दौरान एसआर मिश्रा के साथ केंद्रीय कोषाध्यक्ष रतन पंडा और केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा भी मौजूद थे. एसआर मिश्रा ने झारसुगुड़ा पहुँचते ही वहां मौजूद रेलवे कॉलोनी और स्थानीय रेलवे अस्पताल का निरिक्षण किया. निरिक्षण के क्रम में गंदगी व अन्य समस्याओं को देखा गया. इस दौरान यह भी पता चला की रेलवे अस्पताल में डॉक्टरों की भी कमी है. अस्पताल में स्थायी डॉक्टर तो है ही नहीं. इसको लेकर एसआर मिश्रा ने सीएमएस से फोन पर बात की और स्थायी डॉक्टर अस्पताल में नियुक्त करने की मांग.


ree

उन्होंने बताया की झारसुगुड़ा चक्रधरपुर रेल मंडल का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है. यहाँ बड़ी संख्या में रेलवे लोको पायलट कार्यरत हैं. रेलकर्मियों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समयों और चिकित्सा के लिए स्थायी डॉक्टर का होना अति आवश्यक है. एसआर मिश्रा ने रेलकर्मियों को आश्वस्त किया की मेंस कांग्रेस पूरी शक्ति के साथ रेलकर्मियों के समस्याओं का निराकरण करेगी. वे झारसुगुड़ा की समस्याओं को रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष रखेंगे और इसके जल्द समाधान की मांग करेंगे.


ree

झारसुगुड़ा दौरे पर जाने के क्रम में एसआर मिश्रा का राउरकेला RAURKELA और चक्रधरपुर CKP स्टेशन में भी स्थानीय मेंस कांग्रेस ब्रांच पदाधिकारियों के द्वारा स्वागत किया गया. इस दौरान उनके साथ विजय कुमार, जीएस चौहान, केवी रमन्ना, एनएम साहू, एसएन शर्मा, ब्रजेश पांडे, जीतू कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद थे.

Comments


bottom of page