top of page

विधायक सुखराम के घर से 500 मीटर की दुरी पर चली गोली, हमलावर फरार, मौके से गोली का खोखा, एक स्कूटी, एक बाइक और चप्पल टोपी बरामद

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Nov 19, 2024
  • 2 min read
ree

चक्रधरपुर: चक्रधरपुर में मंगलवार दोपहर विधायक सुखराम उराँव के घर से 500 मीटर कि दुरी पर गोली चलने की घटना से ईलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. घटना चक्रधरपुर से टोकलो जाने वाली सड़क मार्ग के बीच श्यामरायडीह गाँव के मोड़ पर घटी है. घटना की सुचना के बाद मौके पर पुलिस ने पहुँच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. लेकिन अब तक यह पता नहीं चल पाया है की गोली किसने और किसके ऊपर चलायी है. लेकिन घटना स्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है.


ree

बताया जा रहा है की श्यामरायडीह मोड़ पर रोज की तरह सब कुछ सामान्य था. एक अज्ञात युवक के साथ दो युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गयी. इसी बीच बात इतनी बढ़ गयी कि एक युवक ने अचानक पिस्टल निकालकर दुसरे युवक पर फायरिंग कर दी. गोली चलने की आवाज़ सुनकर इलाके में भगदड़ मच गयी. वहीं हमला करने वाला युवक और हमले में बाल बाल बचा युवक भगदड़ के बीच इधर उधर भाग निकले. किसी को कुछ पता ही नहीं चला की गोली किसने किस पर और क्यों चलायी है. घटना की सुचना पुलिस को मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. घटना स्थल पर सड़क पर एक गोली का खोखा सड़क किनारे एक स्कूटी और एक बाइक सहित सड़क पर चप्पल बिखरा पड़ा मिला है.

ree

पुलिस ने घटना स्थल में पड़े गोली के खोखे के अलावे स्कूटी, बाइक और चप्पल को जब्त कर थाना ले गयी है. मौके पर पहुंचे चक्रधरपुर एसडीपीओ नलिन मरांडी और थाना प्रभारी राजीव रंजन मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें की जहाँ गोली चलने की घटना घटी है. वह श्यामरायडीह मोड़ काफी व्यस्त सड़क है जहाँ दिन के समय में लोगों का आना जाना परस्पर बना रहता है. आसपास कुछ दुकानें भी हैं. लेकिन कोई भी यह नहीं बता पा रहा है की गोली किसने और किस पर चलाई है. अब यह पुलिस के लिए पहली चुनौती है की हमलावर सहित पीड़ित की खोज करे और मामले का पर्दाफाश करे.

ree
ree

आखिर गोली चलने की इस घटना की वजह क्या थी इसे पता लगाना भी बेहद जरुरी है क्योंकि हाल ही में चक्रधरपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हुआ है. कहीं यह मामला चुनाव से जुड़ा हुआ तो नहीं है. यह भी जानना बेहद जरुरी है. खास बात यह भी है की घटना स्थल से विधायक सुखराम उरांव का घर 500 मीटर की दुरी पर उसी सड़क मार्ग पर है. विधायक सुखराम उराँव झामुमो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद गोली चलने की घटना से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है.


ree

खास बात यह भी है की घटना स्थल के ठीक सामने बिजली के खम्बों पर प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं. लेकिन सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. अगर याक्ह कैमरे ठीक होते तो पुलिस को मामले की जांच पड़ताल में सहूलियत होती. आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होते लेकिन. रखरखाव के आभाव में सीसीटीवी महज शोभा की वस्तु बन कर रह गयी. काम के समय सीसीटीवी प्रशासन के काम ना आ सकी  

Comments


bottom of page