शशि थरूर : पीएम मोदी से नजदीकी , कांग्रेस में नाराजगी, एनडीए में जाने की तैयारी !
- Jay Kumar
- Jul 22
- 3 min read

दिल्ली ( DELHI) : भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष, फिर सीज़फ़ायर और आतंकवाद के ख़िलाफ़ ज़ीरो-टॉलरेंस को लेकर भारत सरकार की नीति को विदेश में ले जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गठित किया था, जिसमें अमेरिका सहित कई देश जाने वाली प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को प्रतिनिधित्व मिला था, शशि थरूर ने अपने अनुभव में भारतीय नीति को अमेरिका सहित देशों में जोरदार ढ़ंग से रखा भी, जिसकी देश में खूब प्रशंसा भी हुई, लेकिन कांग्रेस पार्टी को अपने ही सांसद का इस तरह मोदी सरकार की महिमामंडित करना काफी नागवार गुजरा, जिसके बाद से ही शशि थरूर अपनी पार्टी में निशाने पर हैं. उनकी मोदी से नजदीकियां कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आया.
कांग्रेस पार्टी में ही थरूर को लेकर घमासान मचा है
संसद में मॉनसून सत्र में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन केंद्र सरकार को कई मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर को लेकर पार्टी में ही घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हालिया बयानों को लेकर पार्टी सख्त नाराज है. उनके बयानों और लेखों को पार्टी लाइन के खिलाफ बताया जा रहा है. शशि थरूर को लेकर कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन का कहना है कि पार्टी उनके के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है .
कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं आमंत्रित किएं जाएंगे थरूर
कांग्रेस नेता के. मुरलीधरन ने कहना है कि थरूर कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य जरूर हैं, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अलग राय रखने के कारण उन्हें तिरुवनंतपुरम में किसी भी पार्टी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. मुरलीधरन ने कहा कि जब तक थरूर अपना रुख नहीं बदलते, उन्हें किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि थरूर के पार्टी मीटिंग या किसी कार्यक्रम के 'बहिष्कार' करने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि वे अब पार्टी के साथ नहीं हैं. मुरलीधरन ने थरूर के उस बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में दूसरी पार्टियों का साथ देना चाहिए.
मैं अपनी नीति पर अब भी कायम हूं – थरूर
कांग्रेस सांसद शशि थरूर का मानना है कि कुछ लोग उनकी 'राष्ट्र पहले' की नीति की आलोचना करते हैं. जिसमें सेना और सरकार का समर्थन करना शामिल है. थरूर ने कहा, 'लेकिन मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि देश के लिए यही सही है.' आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अमेरिका में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था, और मोदी सरकार के समर्थन में खुल कर अपने विचार रखे थे, लेकिन उनके विचारों से कांग्रेस पार्टी सहमत नहीं थी और इसी कारण थरूर से पार्टी नाराज है. शशि थरूर ने अपने उपर की जा रही आलोचनाओं पर कहा, हमें हमेशा देश को पहले रखना चाहिए, राजनीतिक दल देश को बेहतर बनाने के लिए हैं.
कांग्रेस की नाराजगी के बाद एनडीए में जाने की अटकलें तेज
कांग्रेस में ही विचारों की सियासी लड़ाई और दिलचस्प होती जा रही है, कांग्रेस का थरूर के खिलाफ ऐलान के बाद अब शशि थरूर का अगला कदम क्या होगा. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई कयास लगाए जा रहे हैं. जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि थरूर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और न ही थरूर की ओर से क्या कोई बयान जारी किया गया है.









Comments