top of page

झामुमो के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए चाईबासा चक्रधरपुर से रवाना हुए पार्टी के नेता

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Apr 14
  • 1 min read

ree

चाईबासा: रांची में आयोजित हो रहे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के महाधिवेशन में शामिल होने के लिए चक्रधरपुर और जिला मुख्यालय चाईबासा से बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी रांची रवाना हो गए हैं. मालूम रहे की 14 और 15 अप्रैल को रांची के खेलगांव में पार्टी का 13 वां महाधिवेशन हो रहा है.


ree

इस महाधिवेशन में पार्टी और मजबूती दिलाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे. सत्ता में काबिज झामुमो के लिए यह महाधिवेशन बेहद महत्वपूर्ण है. चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उराँव के पुत्र सन्नी उराँव चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद इस महाधिवेशन में पहली बार शामिल हो रहे हैं.


इस महाधिवेशन को लेकर झामुमो नेताओं में उत्साह और जोश भरा हुआ है. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य समेत काफी संख्या झामुमो के पदाधिकारी मौजूद थे. 


Comments


bottom of page