सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल
- Jay Kumar
- Apr 13
- 1 min read

चाईबासा, प. सिंहभूम: कुमारडुंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमिता गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मागेया चातोम्बा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक – उचिबा पुरती और सुधीर पुरती – गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तीनों युवक मेला से लौट रहे थे, तभी कुशमिता गांव के पास उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही कुशमिता पंचायत के मुखिया व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश लागुरी घटनास्थल पर पहुंचे। मानवीय संवेदना दिखाते हुए उन्होंने दोनों घायलों को तुरंत हाटगम्हरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए चाईबासा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की जानकारी कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय को भी दी गई, जो स्वयं देर रात सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से बात कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली और परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। घायलों का इलाज चाईबासा सदर अस्पताल में जारी है। घटनास्थल पर गांव के स्थानीय लोग और परिजन भी मौजूद रहे।









Comments