top of page

सेल के एजीएम की सांसद ने लगाई जमकर क्लास, बोलीं – भेदभाव बंद करो, नहीं तो हम माइंस बंद देंगे

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Jul 18
  • 3 min read
ree

चाईबासा ( CHAIBASA ) : प0 सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड के गुवा स्थित जाटा हटिंग में विस्थापित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा कि सेल कंपनी के गुवा माइंस में स्थानीय लोगों का विस्थापन में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विस्थापित लोगों के साथ अन्याय होगा, तो जाटा हटिंग और लाईनबस्ती से सेल कंपनी का एक भी गाड़ी नहीं निकलने देंगे. सेल के एजीएम की जमकर क्लास लगाते हुए सांसद ने कहा कि विस्थापितों को जमीन से बेदखल भी करेंगे और रोजगार और मुआवजा भी नहीं देंगे, तो उनके लिए माइंस चलाना मुश्किल हो जाएगा. सांसद ने कहा कि वे इस मामले को सांसद में उठाएंगी .


ree

गरीब परिवारों को उजाड़ने जुटी है सेल

दरअसल नोवामुंडी प्रखंड के गुवा में सेल प्रबंधन द्वारा स्थानीय लोगों को विस्थापित किये जाने के मामले को लेकर बुधवार को सांसद जोबा माझी गुवा पहुंची थी. सांसद के साथ झामुमो जिला कमेटी के अध्यक्ष सोनाराम देवगम, सचिव राहुल आदित्य सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. यहां पहुंचते ही सांसद विस्थापित ग्रामीणों से मिलने जाटा हाटिंग बस्ती पहुंची और उनकी परेशानियों को सामने से समझने की कोशिश की. विस्थापित लोगों ने सांसद को बताया कि सेल प्रबंधन विस्तारीकरण के नाम पर लीज क्षेत्र में वर्षों से बसे यहां के गरीब लोगों को उजाड़ने का काम कर रही है. उन्होंने विस्थापन से पूर्व नये सिरे से सर्वे कराने की मांग की, क्योंकि सर्वे में लगभग एक सौ परिवार छूट रहे हैं.

 

एजीएम की सांसद ने लगाई जमकर क्लास

जोबा माझी ने विस्थापित होने की आशंका से परेशान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सेल कंपनी स्थानीय लोगों के साथ न्यायपूर्ण कार्य करे अन्यथा जनता के  विरोध का सामना सेल को करना पड़ेगा. सांसद ने कहा गुवा के एक भी परिवार को विस्थापित नहीं होने देंगे. सभी परिवार का पुनर्वास होना चाहिए. सांसद ने कहा कि जरूरत पड़ी तो मामले को संसद में भी उठाएंगे.

 इन सारे मामले को लेकर सांसद जोबा माझी ने सेल कंपनी के एजीएम कमल भास्कर को बुलाकर वार्ता की. उन्होंने एजीएम को सख्त लहजे में स्पष्ट रूप से कहा कि दूसरी मुलाकात के पूर्व जनता की सभी समस्याओं का समाधान हो जाना चाहिए. उन्होंने एजीएम को कहा कि सेल के विस्तारीकरण में स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. सीजीएम के समक्ष सांसद ने कहा हमारे पूर्वजों ने खून पसीने से सेल को सींचा हैं, स्थानीय लोगों की अनदेखी की जाएगी तो बड़ा जन आंदोलन होगा.

 

184 मकान देने को सेल तैयार

सांसद जोबा माझी ने एजीएम से दो टूक शब्दों में कहा रोजगार नहीं देंगे और जमीन से भी बेदखल करेंगे, तो सेल को यहां माइंस चलाना मुश्किल कर देंगे. जाटा हटिंग के मामले में एजीएम ने सांसद जोबा माझी को कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. बता दें कि जिला प्रशासन और कंपनी के सहयोग से लोगों को पुनर्वास के लिए 184 मकान तैयार कर लोगों को रहने के लिए कहा गया है.

 

मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि झामुमो पार्टी शोषित पीड़ित लोगों की आवाज है. ग्रामीणों के दुख दर्द में झामुमो हमेशा साथ है. जाटा हटिंग और डीवीसी बस्ती के वंचित 100 परिवार के लोगों को भी पुनर्वास नीति के तहत मकान मिले. वहीं जिला सचिव राहुल आदित्य ने कहा कि सेल कंपनी फूट डालो राज करो कि नीति अपना रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मौके जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, विश्वनाथ बाड़ा, अभिराम देवगम, जिप अध्यक्ष सह महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन, मुखिया लिपी मुंडा समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Comments


bottom of page