1 से 7 अगस्त से राज्य का मानसून सत्र
- Jay Kumar
- Jul 15
- 1 min read

रांची ( RANCHI ) । झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा. यह 7 अगस्त तक चलेगा, इस दौरान 1 अगस्त को शोक प्रकाश और राज्यपाल के बातों को रखा जाएगा, दो और तीन अगस्त को सदन की कार्यवाही नहीं होगी, क्योंकि शनिवार और रविवार को कार्यवाही नहीं होती है. वहीं सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही होगी, 4 अगस्त को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. 6 और 7 को विभिन्न वादों प्रस्तावों पर बात होगी. पक्- विपक्ष इस दौरान जरूरी प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे. 7 अगस्त को विधानसभा का अंतिम कार्य दिवस होगा. इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी.









Comments