top of page

कुंभकरण 6 महीने खाता था, झारखंड के मंत्री पूरे पांच साल खाते रहे- शिवराज सिंह चौहान

  • Writer: Jay Kumar
    Jay Kumar
  • Oct 23, 2024
  • 3 min read

ree

TVT NEWS DESK


गढ़वा ( GARWAH) : केन्द्रीय कृषि मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को गढ़वा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार सत्येन्द्र नाथ तिवारी के समर्थन में नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए और विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने झामुमो और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन और गठबंधन की सरकार ने वन संपदा, जल संपदा, खनिज संपदा और सौंदर्य से भरपूर राज्य को पूरी तरह तबाह और बर्बाद कर दिया है. बेईमान सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचारों की लंबी फेहरिस्त है. इनके मंत्रियों के घरों से नोटों के पहाड बरामद हुए हैं और गरीब जनता त्राहि त्राहि कर रही है, इसलिए अब झारखंड की जनता ने जेएमएम की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फैंकने का मन बना लिया है. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही सुशासन स्थापित करेगी. 

ईंट, बालू, पत्थर, कोयला सब खा गए

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जेएमएम और उनके मंत्रियों ने पूरे झारखंड को लूट लिया है. हमने सुना था कि रावण का भाई कुम्भकरण 6 महीने सोता था और जब 6 महीने के बाद उठता था तो केवल खाता ही रहता था. कुम्भकरण तो 6 महीने ही खाता था, लेकिन यहां के मंत्री 12 महीने ही खाते रहते हैं. ये ईंट, पत्थर, बालू, कोयला खा जाते हैं, जल जीवन मिशन का पैसा खा जाते हैं, मनरेगा का पैसा खा जाते हैं. इन्होंने 5 साल झारखंड की भोली-भाली जनता को खाया है.

भाजपा की सरकार बनने पर मुफ्त में मिलेगी बालू

यहां जनता बालू के लिए तरस रही है, बालू बाल्टी में बिक रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब के पक्के मकान बनाने के लिए पैसा तो भेज दिया लेकिन यहां बालू के दाम आसमान छूं रहे हैं, गरीब को मकान बनाने के लिए बालू ही नहीं मिल रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं आज वचन देने आया हूं कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पक्के मकान बनाने के लिए बालू मुफ्त दी जाएगी. कोई भी गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा ये मोदी जी का संकल्प है. 

ये माटी, बेटी, रोटी बचाने का चुनाव है

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इस बेईमान गठबंधन की सरकार ने जनता के धन को लूट लिया, विकास नहीं होने दिया, मोदी जी का पैसा खा लिया और दूसरी तरफ हमारी प्यारे झारखंड को विदेशी घुसपैठियों का गढ़ बना दिया. बांगलादेश से घुसपैठिएं आ रहे हैं. घुसपैठिए बेटियों से विवाह भी कर लेते हैं और विवाह करके उनके नाम पर जमीन भी खरीद लेते हैं. ये हमारी बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सोरेन सरकार में 7 हजार 400 बेटियों के साथ बलात्कार हुए हैं. रुबिका पहाड़िया जैसी बेटियों की निर्मम हत्या की गई है. बलात्कार हो रहे हैं, हत्याएं हो रही है, लूट हो रही है, डकैती हो रही है अगर हम आज भी चुप रहे तो समझ लेना ये झारखंड नहीं बचेगा, ये बंगलादेशी घुसपैठियों का घर हो जाएगा. इसलिए ये चुनाव केवल विधायक चुनने का चुनाव नहीं है, ये चुनाव झारखंड में माटी बचाने का चुनाव है. ये भ्रष्टाचार की लंका को जलाकर राख करने का चुनाव है, अपनी धरती बचाने का चुनाव है. ये चुनाव बेटी बचाने का चुनाव है. ये चुनाव अपना रोजगार और रोटी बचाने का चुनाव है. ये माटी, बेटी और रोटी बचाने का चुनाव है.

 

 

 

 

 

 

Comments


bottom of page